टीवी के नबंर वन शो अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. अनुपमा, काव्या और वनराज की शाह की जिंदगी से जा चुकी है. पर काव्या शायद अभी भी अनुपमा को अपने मन से नहीं निकाल पाई है. इसलिये वो हर बात के लिये अनुपमा को खरी-खोटी सुनाती रहती है. अनुपमा तो जैसे-तैसे काव्या की बदतमीजी को इग्नोर कर देती है. पर वनराज अब काव्या के अत्याचार नहीं सहेगा. इसलिये वो अब ऐसा कदम उठाने जा रहा है, जिससे घर में नया तूफान आ सकता है.
काव्या से तलाक लेगा वनराज
जो वनराज कल तक काव्या के प्यार में पागल था. अब वो उसकी असलियत पहचान चुका है. इसलिये वो बा और बापूजी की 50वीं एनवर्सी पर काव्या के हाथों में तलाक के पेपर्स रख देगा. घर में किसी को उम्मीद नहीं थी कि वनराज ये कदम उठायेगा, लेकिन काव्या की हरकतों से परेशान वनराज ने फैसला लेने में देरी नहीं लगाई. तलाक के पेपर्स देख काव्या वनराज से माफी भी मांगेगी, लेकिन उसकी बातों का वनराज पर कोई असर नहीं होगा.
अनुपमा को सुनाई खरी खोटी
काव्या चाहे कितनी ही गलती कर लें, लेकिन वो अपनी गलती मानती कहां है. अब इस बार भी वही हुआ. तलाक वनराज दे रहा है, लेकिन उसके लिये दोषी अनुपमा है. तलाक के कागज देख कर काव्या गुस्से में आग-बबूला हो जाती है. इसके बाद वो अपनी गलती अनुपमा पर थोंपने लगती है. काव्या कहती है कि जरुर अनुपमा ने ही वनराज को तलाक के लिये भड़काया है. इसके बाद वो अनुपमा को पकड़ कर हिलाने लगती है और कहती है कि ये अनुपमा की चाल है.
Money Heist Season 5 Volume 2 Review: जैसा आगाज, वैसा अंजाम, बेस्ट एंडिंग!
अनुज को आयेगा गुस्सा
काव्या की ये हरकत देखने के बाद अनुज को गुस्सा आ जायेगा. इसके बाद वो काव्या का हाथ पकड़ कर अनुपमा को छुड़ाता है. इसके साथ ही उसे अनुपमा से दूरी बनाये रखने की हिदायत भी देता है. अनुज काव्या से कहता है कि जो बात करनी है. दूर से करो. अगर अनुपमा के पास आईं, तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा.
अनुपमा के समझाने पर ही काव्या बा-बापू जी को घर के कागजात वापस करती है. पर लगता है कि काव्या ने ये कदम उठाने में काफी देरी कर दी. इसलिये, तो अब उसे उसके किये की सजा मिल रही है.