लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का बॉलीवुड डेब्यू हो ही गया. इस फ्राइडे अहान शेट्टी की फिल्म तड़प रिलीज हो गई. इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया लीड रोल में हैं. अहान शेट्टी और तारा सुतारिया स्टारर इस फिल्म को फैंस का अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है. इसलिये बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ओपनिंग भी काफी अच्छी रही है. आइये जानते हैं कि अहान और तार की इस फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन क्या रहा.
तड़प का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म तड़प सबके लिये एक बड़ा सरप्राइज है. फिल्म को 1656 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. पहले ही दिन फिल्म ने ₹4.05 करोड़ का कलेक्शन किया है. वो भी तब जब कोविड प्रोटोकॉल के तहत सिनेमाघरों में सिर्फ 50 प्रतिशत लोग ही एंट्री ले सकते हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में ये भी मेंशन किया है कि इस कलेक्शन में सबसे ज्यादा योगदान यूथ का है.
बालों से Kartik Aaryan को बेशुमार प्यार, क्या रोल के लिए सिर मुंडवाएंगे?
फिल्म को लेकर अहान शेट्टी का कहना है कि वो इस मौके लिये फिल्म मेकर मिलन लुथरिया के शुक्रगुजार हैं. अहान शेट्टी कहते हैं कि ये उनकी पहली फिल्म है, जिसमें उन्हें मिलन लुथरिया का हर कदम पर सपोर्ट मिला है. इससे पहले मिलन लुथरिया द डर्टी पिक्चर और वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई जैसी फिल्में बना चुके हैं. अहान शेट्टी ने ये भी बताया कि जब वो उनसे पहली बार मिलने गये थे, तो काफी डरे हुए थे. उन्हें लगा नहीं था कि इतने बड़े निर्देशक होकर वो उनसे इतना खुलकर बात करेंगे.
अहान को फिल्म कर सकते हैं सलमान
अहान की फिल्म तड़प को अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है. बड़ी बात नहीं होगी कि अगर सलमान खान कल को उन्हें अपनी अगली फिल्म में कास्ट कर लें. ऐसा इसलिये, क्योंकि हाल ही में सुनील शेट्टी अहान और तारा सुतारिया के साथ तड़प के प्रमोशन के लिये बिग बॉस के सेट पर पहुंचे थे. इस दौरान सलमान खान ने कहा था कि वो अपनी अगली फिल्म अहान और तारा सुतारिया के साथ करेंगे. अब ये बात उन्होंने मजाक में कही या हकीकत. इसका पता नहीं.
रणबीर-दीपिका के गाने में बैकग्राउंड डांसर रह चुके हैं Aayush Sharma
पर हां सलमान खान अपने खास दोस्त के बेटे को लेकर ऐसा मजाक करेंगे भी क्यों. खैर, अभी अच्छी बात ये है कि अहान की फिल्म की शुरुआत अच्छी रही. अब देखते हैं तारा और अहान की जोड़ी आगे फैंस का कितना प्यार पाती है.