scorecardresearch
 

Ankita Lokhande-Vicky Jain Wedding Card- रॉयल है अंकिता-विक्की का वेडिंग इन्विटेशन कार्ड, वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंकिता और विक्की जैन का वेडिंग इन्विटेशन कार्ड रॉयल ब्लू कलर का है, जो एक बॉक्स के शेप में है. बॉक्स के ऊपर अंकिता और उनके बॉयफ्रेंड का नाम लिखा है. बॉक्स के अंदर रखे कार्ड में कपल की शादी की सारी डिटेल्स मौजूद हैं. 

Advertisement
X
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रॉयल है अंकिता-विक्की का वेडिंग इन्विटेशन कार्ड
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कपल के कार्ड का वीडियो

टीवी की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे जल्द ही बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. अंकिता की शादी को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. अंकिता अपने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें एक्टिवली अपने इंस्टा हैंडल के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. अब एक्ट्रेस के वेडिंग इन्विटेशन कार्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

इंटरनेट पर वायरल एक्ट्रेस का वेडिंग कार्ड

वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंकिता और विक्की जैन का वेडिंग इन्विटेशन कार्ड रॉयल ब्लू कलर का है, जो एक बॉक्स के शेप में है. बॉक्स के ऊपर अंकिता और उनके बॉयफ्रेंड का नाम लिखा है. बॉक्स के अंदर रखे कार्ड में कपल की शादी की सारी डिटेल्स मौजूद हैं. 

शादी के कार्ड में वेडिंग वेन्यू का भी खुलासा हो गया है. अंकिता और विक्की की शादी ग्रैंड हयात में होगी. शादी किस दिन है इस बात का तो खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन अंकिता और विक्की की शादी दिसंबर में होगी यह तय है. 

लेडी लव Malaika Arora की साइकिलिंग पर Arjun Kapoor का रिएक्शन, मालदीव में बिता रहे सुकून के पल 

किस फिल्म में काम करने का Kartik Aaryan को पछतावा? दिया गोलमोल जवाब

Advertisement

शादी से पहले जश्न में डूबीं अंकिता

अंकिता ने काफी पहले ही अपनी शादी का जश्न मनाना शुरू कर दिया था. एक्ट्रेस कुछ समय पहले अपनी गर्ल गैंग के साथ बैचलर पार्टी एन्जॉय करते हुए नजर आई थीं. अपनी बैचलर पार्टी में एक्ट्रेस ने जमकर डांस किया था और केक भी काटा था. एक्ट्रेस की बैचलर पार्टी के वीडियो और फोटोज ने इंटरनेट पर खूब धूम मचाई थी. 

अपने दूसरे प्री-वेडिंग सेरेमनी में अंकिता और विक्की जैन दोनों ही ट्रेडिशनल अटायर में नजर आए थे. अंकिता प्री-वेडिंग में लाइम ग्रीन और पिंक कलर की साड़ी में महाराष्ट्रियन लुक में काफी स्टनिंग लग रही थीं, जबकि विक्की ऑफ व्हाइट कुर्ते में हैंडसम लग रहे थे. फैंस को अब दोनों की ग्रैंड वेडिंग का इंतजार है. 

 

Advertisement
Advertisement