scorecardresearch
 

Ali Asgar को दादी बनकर मिली पहचान, लाखों में फीस, फिर भी बच्चों की वजह से छोड़ा रोल

एक इंटरव्यू के दौरान अली बीते दिनों को याद करते हुए इमोशनल हो गए थे. वो बताते हैं कि कॉमेडी शो में निभाए जाने वाले फीमेल कैरेक्टर्स की वजह से उनके बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. बच्चों का दुख देखने के बाद ही अली ने शो छोड़ने का फैसला लिया.

Advertisement
X
अली असगर
अली असगर

'अली असगर' कॉमेडी की दुनिया का वो नाम जिसे शायद आज किसी परिचय की जरूरत है. 8 दिसंबर को अली अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. इससे पहले अली असगर की जिंदगी से जुड़ी अनकही बातें जान लेते हैं. एक्टर की लाइफ का वो लम्हा जब उनके बच्चों को समाज के ताने सुनने पड़े थे. 

जब अली की आंखों में आए आंसू
द कपिल शर्मा शो में एंट्री लेने से पहले भी अली असगर टेलीविजन का जाना-माना चेहरा थे. पर असली पहचान उन्हें कपिल शर्मा शो में दादी के कैरेक्टर से मिली. इस रोल में अली ने अपने एक्ट से सबको ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया. एक तरफ टीवी पर अली को देख कर लोग हंसते थे. वहीं दूसरी ओर घर पर उनके बच्चों की आंखों में आंसू होते थे. 

एक इंटरव्यू के दौरान अली बीते दिनों को याद करते हुए इमोशनल हो गए थे. वो बताते हैं कि कॉमेडी शो में निभाए जाने वाले फीमेल कैरेक्टर्स की वजह से उनके बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. अली कहते हैं, 'मेरे बच्चे 4th और 5th क्लास में थे, उन्हें मेरे नाम से चिढ़ाया जाता था. यही कारण था कि मैं दादी का रोल निभाने के लिये सोच में पड़ गया था.'

Advertisement

इसलिये छोड़ दिया दादी का रोल
अली का कहना था कि एक बार उन्होंने बसंती का रोल अदा किया था. इसके बारे में मेरे बच्चों को बोला गया कि इसका बाप बसंती है. इसकी दो मां है. इस बात से अली असगर का बेटा इतने गुस्से में आ गया था कि उन पर गुस्सा करने लगा.

अली बताते हैं कि 'शनिवार का दिन था. हम लोग डिनर कर रहे थे. टीवी पर मेरे अपकमिंग शो के बारे में बातें चल रही थीं. मैं शो में बहू के रोल में आने वाला था. तभी मेरे बेटे ने मुझे कहा कि आप कुछ और नहीं कर सकते हैं क्या. इसके बाद मुझे पता चला कि आखिर उसके इस गुस्से की वजह मेरे फीमेल कैरेक्टर्स हैं.' बेटे का ये रूप देखने के बाद ही अली ने डिसाइड किया कि वो आगे से फीमेल कैरेक्टर नहीं करेंगे. 

रिपोर्ट के मुताबिक, अली असगर, द कपिल शर्मा शो में एक एपिसोड के लिये लगभग 5 से 7 साल रुपये फीस लेते थे. इसके बाद वो 'झलक दिखला 10' में नजर आए, जिसके लिये उन्हें प्रति एपिसोड 2 लाख रुपये अदा किए जाते थे.  वहीं अब वो दंगल टीवी के 'फव्वारा चौक' में नजर आ रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement