scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

राहुल महाजन का दावा- छोड़ दी सिगरेट-शराब, अब ओशो को सुनता हूं

राहुल महाजन
  • 1/7

बिग बॉस 14 रोज थोड़ा और उत्साह भरा होता जा रहा है. शो का फिनाले जल्द होने जा रहा है और मेकर्स चैलेंजर्स को लाने के लिए भी तैयार हैं. नए ट्विस्ट के साथ उम्मीद की जा रही है कि यह शो दर्शकों को और पसंद आएगा. बिग बॉस में कई सेलिब्रिटीज शिरकत कर चुके हैं. इसमें पॉलिटिशियन रहे प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन भी शामिल हैं. 
 

राहुल महाजन
  • 2/7

राहुल बिग बॉस के सीजन 2 में नजर आए थे. राहुल के बारे में खबर है कि वह भी चैलेंजर के रूप में बिग बॉस 14 में नजर आ सकते हैं. राहुल ने हाल ही में IANS के साथ इंटरव्यू में अपने स्मोकिंग और शराब पीने की आदत के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी इन आदतों को कब और कैसे छोड़ा?
 

राहुल महाजन
  • 3/7

राहुल महाजन ने कहा, ''अपने स्वास्थ्य और निजी जिंदगी को मैं अपने आप ही ठीक कर रहा हूं. मैं व्यस्त रहता हूं. मैंने स्मोकिंग और ड्रिंकिंग छोड़ दी है. मैं हेल्दी खाना खाता हूं, वर्कआउट करता हूं, आध्यात्मिक रूप से अपने को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा हूं, फिजिकल, मेंटल और पर्सनल रिश्तों को ठीक करने में लगा हुआ हूं.''
 

Advertisement
राहुल महाजन
  • 4/7

राहुल ने आगे कहा, ''मैं 45 साल का हूं और मेरा जिंदगी को देखने का नजरिया बदल गया है. मैं पहले से ज्यादा इंटेंस हो गया हूं. मैं सैट गुरु और ओशो जैसी गुरुओं को सुन रहा हूं, एक उम्र के बाद आप आध्यात्म को अपना ही लेते हैं. मैं अब आध्यात्म, हेल्थ और जिंदगी से जुड़ी अन्य चीजों पर ध्यान देने लगा हूं जो मीडिया में नहीं आती.''
 

राहुल महाजन
  • 5/7

अपनी स्मोकिंग की आदत को छोड़ने के बारे में राहुल ने कहा, ''मुझे अब आजाद महसूस होता है. अब ऐसा नहीं है कि अगर मुझे बिग बॉस जैसा शो मिलता है तो मैं शराब पीने जाऊंगा या पार्टी करूंगा. अब मेरे पास आजादी है. मुझे सिगरेट की जरूरत नहीं है. मैं आजाद हूं.''
 

राहुल महाजन
  • 6/7

राहुल ने यह भी कहा कि बिग बॉस में जो प्रतियोगी सिगरेट पीते हैं, वो बीमार हैं. उन्होंने कहा, ''वो सिगरेट के आदि हैं. मैं तो कॉफी का भी आदि नहीं हूं. तो मेरा अपने ऊपर कंट्रोल है. मुझ में उतना बदलाव आया है और मैं अब हर उस चीज से खुद को आजाद महसूस करता हूं जिसकी मुझे जरूरत नहीं है. अब मुझे पता है कि वो कितना बोरिंग होता है जब आप शराब पीकर बातें करते हों.''
 

राहुल महाजन
  • 7/7

बता दें कि राहुल महाजन इंडस्ट्री के सबसे विवाद‍ित लोगों में से एक रहे हैं. बिग बॉस 2 में उनके नाम को पायल रोहतगी से जोड़ा गया था. इसके बाद राहुल का स्वयंवर शो भी आया था, जिसमे डिम्पी गांगुली जीती थीं. दोनों ने शादी की. हालांकि बाद में डिम्पी ने राहुल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और उनकी शादी टूट गयी थी. 
 

Advertisement
Advertisement