scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

करीना से दीपिका तक, इस डिजाइनर का फैन है बॉलीवुड, ऐसे शुरू हुआ करियर

मनीष मल्होत्रा
  • 1/7

फिल्म इंडस्ट्री में मनीष मल्होत्रा एक जाना-माना नाम है. शादी किसी की भी क्यों ना हो, फंक्शन कितना भी बड़ा क्यों ना हो, हर खास मौके पर कभी ना कभी मनीष मल्होत्रा का तो जिक्र आ ही जाता है.

मनीष मल्होत्रा
  • 2/7

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इस इंडस्ट्री में अपने 26 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने अपनी एक ऐसी पहचान बना ली है कि हर स्टार उनकी डिजाइन की ही आउटफिट पहनाना चाहता है.

मनीष मल्होत्रा
  • 3/7

क्या करीना कपूर क्या प्रियंका चोपड़ा, सभी ने मनीष मल्होत्रा के ड‍िजाइन क‍िए गए आउटफिट में धमाल मचाया है. उनका अंदाज भी जुदा है और उनकी पर्सनालिटी भी दूसरों को अपनी तरफ खींचती है.

Advertisement
मनीष मल्होत्रा
  • 4/7

अब तो खुद में ही एक ब्रैंड बन चुके मनीष मल्होत्रा एक जमाने में इस मुकाम पर पहुंचने के सपने देखा करते थे. एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें सिर्फ 500 रुपये के लिए बुटीक पर काम करना पड़ता था.
 

मनीष मल्होत्रा
  • 5/7

मनीष के मुताबिक उनका गोल तो हमेशा से ही साफ रहा था. वे बचपन से ही फैशन डिजाइनिंग की फील्ड में आना चाहते थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वे अपनी मां के फैशन सेंस पर काफी टिप्पणी किया करते थे. वे अपनी मां को बताते थे कि कौन सी साड़ी अच्छी है और कौन सी नहीं.

मनीष मल्होत्रा
  • 6/7

अब कहने को ये घटना छोटी थी, लेकिन उनका टैलेंट तभी से दिखने लगा था. इसके बाद मनीष ने स्कूल और कॉलेज के दिनों में अपनी ड्राइिंग से काफी नाम कमाया. वे काफी लोकप्रिय हो गए.
 

मनीष मल्होत्रा
  • 7/7

इतने सालों बाद जब कोई मनीष मल्होत्रा को देखता है, ये कहना गलत नहीं होगा कि वे एक आइकन बन गए हैं. फैशन की दुनिया का वे एक ऐसा जगमगाता सितारा बन गए हैं जो हर पार्टी की शान बढ़ाता है, जो हर आउटफिट को एक तरह से नया आयाम दे देता है.

(INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement