शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस रेस में पिछड़ती नजर आ रही है. फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ 14 लाख रुपये की कमाई की और दूसरे दिन 18 करोड़ 22 लाख रुपये बनाए. फिल्म की अब तक की कुल कमाई 38 करोड़ 36 लाख रुपये हो चुकी है. पहले दिन की तुलना में फिल्म का दूसरे दिन का बिजनेस 9.53 प्रतिशत कम रहा है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने वन वर्ड रिव्यू में फिल्म को एक असफल फिल्म बताया है. तरण ने इसे सिर्फ 1.5 स्टार दिए हैं. माना यह जा रहा है कि फिल्म को मिल रही निगेटिव माउथ पब्लिसिटी के चलते इसके बिजनेस डाउन हो रहा है. बता दें कि 200 करोड़ रुपये के बजट से बनी शाहरुख खान स्टारर फिल्म जीरो एक कॉमेडी ड्रामा लव स्टोरी है. फिल्म में शाहरुख ने एक बौने का किरदार निभाया है.
उन्हें VFX और Graphics की मदद से बौने शख्स का लुक दिया गया है. फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की भी अहम भूमिका हैं. अनुष्का शर्मा का किरदार एक स्पेशली एबल्ड लड़की का है और कटरीना ने बबिता कुमारी नाम की सुपरस्टार का रोल प्ले किया है. अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली ने हाल ही में ट्वीट करके फिल्म में अनुष्का शर्मा के काम की तारीफ भी की थी.Thank you for all the love pouring in for #MereNaamTu. Keep watching!#MereNaamTu18MnYT@iamsrk @AnushkaSharma #KatrinaKaif @aanandlrai @AjayAtulOnline @Irshad_Kamil @AbhayJodhpurkar @cypplOfficial @TSeries pic.twitter.com/OwrpUHsOgW
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) November 24, 2018
Naye dost banana koi Bauua se seekhe! Aa rahe ho na inn se dosti karne?#2DaysToZero
Book your tickets now: https://t.co/tFXRzAvEaP@iamsrk #KatrinaKaif @aanandlrai @RedChilliesEnt @cypplOfficial pic.twitter.com/qLFDHoLiIC
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) December 18, 2018
हालांकि 200 करोड़ का बजट और शाहरुख, अनुष्का, कटरीना जैसी स्टार कास्ट भी कोई जादू नहीं चला पाई है. फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है. इस फिल्म को शाहरुख खान की अब तक की सबसे यूनिक फिल्म बताया जा रहा था. डियर जिंदगी, जब हैरी मेट सेजल और रईस जैसी उनकी फिल्में पहले ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर चुकी हैं और अब इस फिल्म ने भी दर्शकों को निराश किया है. तो क्या ऐसा माना जाए कि बड़े पर्दे पर शाहरुख खान का जादू खत्म हो गया है?
#Zero slips on Day 2... Biz should’ve witnessed solid growth on Day 2 after an underwhelming Day 1, but is struggling at the BO... Decline on Day 2 [vis-à-vis Day 1]: 9.53%... Fri 20.14 cr, Sat 18.22 cr. Total: ₹ 38.36 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 23, 2018