संगीत की दुनिया में एक मुकम्मल नाम हैं विशाल ददलानी. कई सारी फिल्मों में म्यूजिक देने के साथ-साथ वे गानें भी गा चुके हैं. इसके अलावा वे इंडिपेंडेंट परफॉर्मर तो हैं ही. कई सारे पॉपुलर रियलिटी शोज में वे जज की भूमिका में भी नजर आ चुके हैं. विशाल ने साल 1994 से अपने करियर की शुरुआत की थी. 4 लोगों का एक बैंड था जिसका नाम था पैंटाग्राम.
विशाल का ये ग्रुप ट्रेंड सेटर साबित हुआ और इंडो-रॉक बैंड को इंडिया में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई. उस दौरान बैंड ने अच्छी खासी पॉपुलैरिटी अर्जित की थी. फिल्मों में विशाल की गाड़ी खूब तेजी से भागी. एक कंपोजर होने के साथ ही उन्होंने कई गाने गाए भी और कई गानों को लिरिक्स भी दिए.
मगर आज अगर विशाल का नाम लिया जाता है तो उसके साथ एक नाम और जुड़ जाता है और वो नाम है शेखर का. पूरा नाम है शेखर रवजियानी. जोड़ी को विशाल-शेखर के नाम से संगीत जगत में जाना जाता है. पॉपुलर होने के साथ-साथ ये एक सक्सेसफुल संगीतकार जोड़ी भी है.
अपने पति के लिए हेयर स्टाइलिस्ट बनीं माधुरी दीक्षित, देखिए वायरल फोटो
ऐसे शुरू हुआ विशाल-शेखर का संगीतमय सफर
अगर 25 सालों से म्यूजिक इंडस्ट्री में विशाल सक्रिय हैं तो विशाल और शेखर की जोड़ी को भी इंडस्ट्री में लगभग दो दशक तो हो ही गए हैं. एक पुराने इंटरव्यू में शेखर के बारे में बात करते हुए कहा था, ''एक समय ऐसा था जब अपने कॉलेज टाइम में मेरी छवि एक गुंडे के माफिक थी. मैं बेसिक गिटार बजाता था और उससे मुझे काफी सुकून मिलता था. मेरे इसी सुकून ने धीरे-धीरे पैंटाग्राम का रूप लिया. मेरे बैंड के ड्रमर सिराज ने मेरी मुलाकात राज कौशल से कराई.''
View this post on Instagram
शिविन-तेजस्वी की कंफ्यूजन से भरी स्टंट परफॉर्मेंस, खतरों के खिलाड़ी का प्रोमो आउट
''राज कौशल एक फिल्म बना रहे थे जिसका नाम था प्यार में कभी कभी. मैं शेखर रवजियानी से पहले भी मिल चुका था. हम इस फिल्म में एक साथ काम कर रहे थे. उस दौरान हमारा तालमेल अच्छा बना और हमने निर्णय लिया की भविष्य में भी हम दोनों एक साथ ही काम करेंगे.''
बता दें कि दोनों की जोड़ी ने फिल्म ब्लफ मास्टर, सलाम नमस्ते, दोस्ताना, अंजाना अंजानी, झनकार बीट्स, दस, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, चेन्नई एक्सप्रेस और बैंग बैंग जैसी फिल्म में म्यूजिक दिया है.