विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म जंगली ने चीन में आयोजित हुए पांचवे जैकी चैन एक्शन फिल्म वीक में दो अवॉर्ड्स जीते हैं. विद्युत की फिल्म जंगली इस फिल्म वीक में 150 फिल्मों के बीच अवॉर्ड्स जीतने में कामयाब रही है. चक रसेल द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बेस्ट एक्शन सीक्वेंस कोरियोग्राफर और बेस्ट एक्शन फैमिली फिल्म के अवॉर्ड्स जीते हैं. विद्युत अपनी इस फिल्म की सफलता से काफी खुश हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जैकी चैन अवॉर्ड एक्शन फिल्ममेकर्स के लिए ऑस्कर जीतने के समान है.
उन्होंने इसके अलावा जैकी चेन के बारे में भी बात की. दरअसल कुछ समय पहले विद्युत ने एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमें वे अपने हाथ में अंडा पकड़ते हैं और ईंटों को तोड़ देते हैं लेकिन इसके बावजूद अंडे को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. उन्होंने कहा कि जैकी चेन ने ये स्टंट कुछ सालों पहले एक इंटरव्यू के दौरान किया था. उसके बाद से इस स्टंट को करने की कोई भी हिम्मत नहीं जुटा नहीं पाया है.
Thank you @vineetjaintimes #Pritishahani for believing in JUNGLEE. We hit the ball out of the park..#kalaripayattu pic.twitter.com/hU2i4ILIQ1
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) August 3, 2019
विद्युत ने जैकी के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे हग किया था और पूछा था कि इस स्टंट से पहले वे कितने अंडे तोड़ चुके थे. उन्होंने मुझसे ये भी कहा था कि मैंने ये स्टंट कितने टेक में किया है. ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी क्योंकि जैकी एक्शन जॉनर फिल्मों में कई तरह के स्टंट्स परफॉर्म कर चुके हैं तो ऐसे में मुझे काफी खुशी हो रही थी कि दुनिया के प्रतिष्ठित एक्शन स्टार ने मेरे काम की तारीफ की है.
Headed to the 5th Jackie Chan International Action Film Week. This is my dedication to @eyeofjackiechan & his fanatics #kalaripayattu#AndyLong #NathanBarris@EricJacobus#AndyLe #BrianLe #LorenzHideyoshi #FelixFukuyoshi #JoseManuel @VladRimburg #MannyManzanares pic.twitter.com/8p3r6hOMaD
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) July 20, 2019
विद्युत ने अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि 'मैं एक ऐसे देश चीन में मौजूद हूं जहां एक्शन फिल्मों को काफी तरजीह दी जाती है. इसके बावजूद हमारी फिल्म एक्शन का प्रतिष्ठित अवॉर्ड जीतने में कामयाब रही है. भारत में एक्शन फिल्में सिर्फ मेल ऑडियन्स को ध्यान में रखकर बनाई जाती है लेकिन हमने इस एक्शन फिल्म को देश के परिवारों के मनोरंजन के लिए बनाई थी. मुझे लगता है कि अवॉर्ड्स की ज्यूरी को ये बात काफी अच्छी लगी होगी. मैं अपने प्रोड्यूसर विनीत जैन और प्रीति साहनी को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं क्योंकि वे लोग इस फिल्म के सहारे भारत को ग्लोबल एक्शव मैप पर ला चुके हैं.'