scorecardresearch
 

क्या कटरीना कैफ को डेट कर रहे हैं विक्की कौशल, एक्टर बोले डेटिंग खूबसूरत अहसास है

विक्की कौशल सिर्फ अपनी फिल्मों के चलते सुर्खियों में नहीं रहते हैं. उनकी लव लाइप भी खूब सुर्खियां बटोरती है. ऐसा कहा जाता है कि वो कटरीना कैफ को डेट कर रहे हैं. अब विक्की ने कटरीना को लेकर बड़ी बात कह दी है.

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल

एक्टर विक्की कौशल ने कुछ सालों के अंतराल में ही अपनी बेहतरीन एक्टिंग से बॉलीवुड में एक खास जगह बना ली है. मसान से लेकर संजू तक और मनमर्जियां से लेकर उरी तक, उन्होंने फैंस को कई यादगार फिल्में दी हैं. हाल ही में उनकी फिल्म भूत भी रिलीज हो चुकी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जरूर थोड़ा फीकी साबित हुई  है, लेकिन विक्की की एक्टिंग ने सभी का ध्यान खींचा है.

अब विक्की कौशल उन कलाकारों में शुमार हैं जो फिल्मों के अलावा अपनी लव लाइव के चलते भी खबरों में बने रहते हैं. ऐसी अटकलें तो लंबे समय से लगाई जा रही हैं कि विक्की कौशल कटरीना कैफ को डेट कर रहे हैं. दोनों के रिलेशनशिप की अफवाह लंबे समय से चल रही है और फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि इसमें कितनी सच्चाई है.

Advertisement

डेटिंग खूबसूरत अहसास है-विक्की

विक्की कौशल ने मिड डे को एक इंटरव्यू दिया है. उस इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि वो क्या कटरीना कैफ को डेट कर रहे हैं, इस पर विक्की का जवाब काफी इंट्रेस्टिंग था. उन्होंने उनके साथ रिश्ता होने पर ना हामी भरी और ना ही मना किया. उन्होंने बताया, 'डेटिंग करने में कोई गुरेज नहीं है. ये एक खूबसूरत अहसास है'. अब विक्की कौशल ये जवाब अटकलों पर विराम लगाता तो नहीं दिखता लेकिन फैंस के सस्पेंस को जरूर बढ़ा देता है.

जिंदगी की निजी बातें किसी के साथ शेयर नहीं करनी-विक्की

वैसे विक्की कौशल एक्टिंग की दुनिया में तो जरूर हैं लेकिन वो अपने निजी जीवन की बातें किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते. वो कहते हैं, 'मैं जानता हूं मीडिया अपना काम कर रही है. अब क्योंकि हम पब्लिल लाइफ में होते हैं तो लोगों को भी हमारे बारे में सब कुछ जानने का मन होता है. वो सब ठीक है. लेकिन मुझे क्या बताना है और क्या नहीं, ये मेरे हाथ में होना चाहिए. मैं अपनी निजी जिंदगी को डिस्कशन का हिस्सा नहीं बनाना चाहता'.

वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल करण जौहर के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट तख्त में नजर आएंगे. वो फिल्म में मुगल शासक औरंगजेब का किरदार निभा रहे हैं. उनके अलावा फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट भी लीड रोल में दिखेंगे.

Advertisement

डर की यूनिवर्सिटी में होगा रश्मि देसाई का टेस्ट, खतरों के खिलाड़ी में देंगी जोरदार दस्तक

Bollywood Reaction on Delhi Violence: CAA को लेकर हुई हिंसा से नाराज ईशा गुप्ता, बोलीं- सीरिया है या दिल्ली?

Advertisement
Advertisement