डायरेक्टर डेविड धवन 16 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस स्पेशल डे पर बेटे वरुण धवन ने एक प्रमोशनल वीडियो के जरिए अपने पापा को बर्थडे विश किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है.
वीडियो में वरुण कहते हैं- 'कभी बाप का फर्ज नहीं निभाया उन्होंने, क्रिकेट मैच हार कर आया तो कभी थप्पड़ नहीं मारा, बल्कि पीठ थपथपा कर बोले- हारेगा नहीं तो सीखेगा कैसे. मैं उम्र से पहले बड़े होने के चक्कर में था तो उन्होंने लगाम नहीं लगाई, बल्कि हमउम्र बनकर बात समझाई. मैं गिरा तो लोट पोट होकर हंसे, कहा कि कल को गिरा तो दुनिया ऐसे ही हंसेगी, चल प्रैक्टिस कर ले एक दो बार, बाप का फर्ज कभी नहीं निभाया क्योंकि दोस्ती के फर्ज में वो मेरे बाप निकले, पापा आप जानते हो आज जिंदगी में मैं जहां पर भी हूं वो इसलिए नहीं कि आपने कंधे पर बाप बनकर मुझे चढ़ाया पर इसलिए क्योंकि आपने दोस्त बनकर मुझे गिरकर उठना सिखाया.'.
View this post on Instagram
इसी वीडियो के साथ वरुण ने सीरियल 'तेरा यार हूं मैं' का प्रमोशन भी किया. सोनी सब पर 31 जुलाई से शुरू इस सीरियल में बाप-बेटे के नोंक-झोंक को दिखाया गया है.
3 महीने बाद श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली की बेटे से हुई बात, फोटो पोस्ट कर बताया
सुशांत केस: मनोज तिवारी ने महाराष्ट्र CM से मांगी मदद, कहा- 62 दिन बाद भी FIR दर्ज नहीं
पापा संग इस फिल्म में काम कर रहे हैं वरुण
वरुण और डेविड एक-दूसरे के बहुत क्लोज हैं. दोनों बाप-बेटे की जोड़ी बॉलीवुड में मिसाल है. लेकिन सेट पर डेविड, वरुण संग अपने रिश्ते को कभी काम के बीच नहीं लाते हैं. उनके लिए वरुण भी दूसरे एक्टर्स की तरह ही होते हैं. वरुण धवन और डेविड ने मैं तेरा हीरो और जुडवां 2 में साथ काम किया है. यह दोनों फिल्म कमर्शियली सक्सेफुल थीं. अब एक बार फिर कुली नंबर 1 में वरुण, डेविड धवन के निर्देशन में काम कर रहे हैं.