scorecardresearch
 

फिल्‍मों में वापसी को लेकर असमंजस में आएशा

पिछले साल फरहान आजमी के साथ घर बसा चुकीं आएशा टाकिया-आजमी के लिए यह सवाल बरकरार है कि वे फिल्मों में वापसी कब करेंगी. क्योंकि पिछले साल अपनी फिल्म 'वांटेड' के हिट होने के बाद उन्होंने परदे पर लौटने के खुले संकेत दिए थे.

Advertisement
X

पिछले साल फरहान आजमी के साथ घर बसा चुकीं आएशा टाकिया-आजमी के लिए यह सवाल बरकरार है कि वे फिल्मों में वापसी कब करेंगी. क्योंकि पिछले साल अपनी फिल्म 'वांटेड' के हिट होने के बाद उन्होंने परदे पर लौटने के खुले संकेत दिए थे.

मगर इस बात को आठ माह से ज्‍यादा का वक्त गुजर चुका है और उनकी वापसी का कोई आसार दिखाई नहीं देता. उन्हें अपनी नई फिल्म में कास्ट करने की बात कहने वाले एक निर्देशक की मानें, तो आएशा अभी खुद दोहरी सोच में हैं, क्योंकि यह खुला राज है कि उनके मियां फरहान अपनी बेगम की वापसी के हक में नहीं हैं, जबकि वे एक बार फिर आजमाइश कर साल में एक या दो अच्छी फिल्मों में काम करना चाहती हैं.

अब ज्‍यादा क्या कहें, आएशा खुद इस बात को बेहतर समझ सकती हैं कि यहां रोज-रोज न किसी को मौके मिलते हैं, न ही कोई इंतजार करता है. वैसे भी चौराहे पर ज्‍यादा देर खड़े रहने वाले को समझदार नहीं कहते.

Advertisement
Advertisement