टीवी की दुनिया के दो पॉपुलर कॉमेडी शो साराभाई वर्सेस साराभाई और खिचड़ी को मर्ज कर एक साथ लाने की कोशिश की जा रही है. इनके शो के निर्माता इससे जुड़ी प्लानिंग कर रहे हैं.
दोनों शो के निर्माता जेडी मजीठिया ने कहा है, दोनों की शो मेरी बेबी की तरह है और इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता कि दोनों को मिला दिया जाए. साराभाई वर्सेस साराभाई और खिचड़ी दोनों को ही ऑनएयर होने के बाद दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. जाहिर है कि इन दोनों मिलाने को लेकर दशकों के दिमाग में कई सवाल होंगे. ऑडियंस के लिए ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या होगा जब पारेख फैमिली अपर मिडिल क्लास माया और उसके परिवार से मिलेगी. ऐेसे में कॉमेडी होना स्वाभाविक है.
BIGG BOSS का सबसे बड़ा यू टर्न हिना-शिल्पा में दोस्ती, अर्शी को जलन
बता दें कि खिचड़ी पिछले एक दशक से पॉपुलर टीवी शो बना हुआ है. राजीव मेहता, अनंग देसाई, सुप्रिया पाठक, वंदना पाठक, रिचा भद्रा, यश मित्तल और जमनादास मजीठिया स्टारर ये शो काफी पसंद किया गया. इसके दो सीजन खिचड़ी और इंस्टेंट खिचड़ी के अलावा 2010 में खिचड़ी नाम से फिल्म भी रिलीज हो चुकी है.
बिग बॉस से बाहर अर्शी खान का जलवा, Google सर्च में 'टॉप'
दूसरी ओर साराभाई वर्सेस साराभाई हॉटस्टार पर अपनी दूसरी पारी डिजिटल माध्यम पर शुरू कर चुका है. इसमें रत्ना शाह, सतीश शाह, सुमित राघवन आदि ने दर्शकों को हंसाया. अब देखना है कि ये दो शो कब तक और किस तरह एक साथ नजर आते हैं.