कपिल शर्मा इस समय अपनी फिल्म फिरंगी के प्रमोशन में बिजी हैं. सब कुछ ठीक रहा तो इस फिल्म के बाद वे अपने पॉपुलर शो द कपिल शर्मा में धमाकेदार वापसी करेंगे.
चैनल के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. सोनी एंटरटेनमेंट के कार्यकारी उपाध्यक्ष और बिजनेस हेड दानिश खान ने आईएएनएस को बताया, 'कपिल शर्मा की अपने शो से जल्द टीवी पर वापसी होगी. कपिल की फिल्म 'फिरंगी' 24 नवंबर को रिलीज हो रही है. हम कपिल के फैन हैं. यहां तक कि हम प्रचार के लिए अलग से शो भी कर रहे हैं. उन्होंने अच्छी फिल्म बनाई है और यह हिट होगी. इसके बाद कपिल सोनी पर जोरदार तरीके से वापसी करेंगे.
कपिल शर्मा ने की सुनील ग्रोवर से मुलाकात, बताया सुनील संग अपने रिश्ते का सच
बता दें कि कपिल ने अपने खराब सेहत का कारण बताकर इस शो को रोक दिया था. चैनल ने भी उन्हें नए सिरे से शो में वापसी करने को कहा था. मशहूर गुलाटी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर के शो से जाने के बाद इस शो में अस्थिरता आ गई थी.
कपिल इन दिनों अपनी फिल्म फिरंगी के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जब वह इमोशनल हो गए. दरअसल, वे फिल्म को प्रमोट करने के लिए अपने ही शो (द कपिल शर्मा शो) के सेट पर पहुंचे.
कपिल जल्द अनाउंस करेंगे शादी की डेट, गुत्थी संग काम करने को बेताब
वह स्टार प्लस के शो सुपर डांसर-2 के सेट पर गए थे. जो कि पहले कलर्स के शो द कपिल शर्मा का सेट हुआ करता था. इस पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, सुपर डांसर-2 के सेट पर जाना मेरे लिए भावुक पल था. जहां पर मैं बॉलीवुड सेलेब्रिटीज, स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी, आर्टिस्ट को बुलाता था, अब वहीं पर मैं मेहमान के तौर पर पहुंचा था. मैं पुराने दिनों की यादों में चला गया था. जहां पर हमने एक शानदार शो बनाकर देश को हंसाया था. मैं इस स्टेज पर बार-बार आना चाहूंगा.