scorecardresearch
 

खुद को किसी से कम नहीं मानती कैट, बोलीं- बिना लीड रोल भी होता है अच्छा काम

टाइगर जिंदा है की सक्सेस का जश्न मना रही कटरीना इन दिनों समंदर किनारे रिलैक्स करती नजर आ रही है.

Advertisement
X
कटरीना
कटरीना

टाइगर जिंदा है की सक्सेस का जश्न मना रही कटरीना इन दिनों समंदर किनारे रिलैक्स करती नजर आ रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कैट ने टाइगर फिल्म में रोल के बारे में खुलकर बातचीत की.

कटरीना फिल्म में अपने दमदार रोल और मिल रही तारीफों से काफी खुश हैं. उनका मानना है कि अपनी क्षमता और प्रेजेंस दिखाने के लिए जरूरी नहीं कि आप सोलो लीड रोल वाली मूवी करें. सबसे जरूरी है आप फिल्म में अपने रोल में बेहतर करें.

टाइगर और New year का जश्न इस तरह मना रहीं कटरीना

टाइगर जिंदा है में सलमान खान की बादशाहत होने के बावजूद कटरीना के एक्शन सीन की काफी तारीफ हो रही है. लेकिन सोलो लीड रोल की बात करते हुए कैट का इशारा सीधा कंगना रनौत और विद्या बालन की ओर है. बता दें लंबे समय से बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस कंगना और विद्या सोलो लीड रोल की फिल्मों को अपने दम पर चलाते हुए नई परिभाषा गढ़ती जा रही है.

Advertisement

समंदर किनारे कैट ने मनाया नया साल

कटरीना के लिए बीता साल काफी अच्छा रहा है. पिछले दिनों उन्होंने क्र‍िसमस अपने परिवार के साथ मनाया था. कटरीना ने कुछ दिन पहले अपनी नानी के साथ तस्वीर शेयर की थी. कटरीना की मां सुजैन ब्रिटिश लॉयर और चैरिटी वर्कर हैं. वहीं अनुष्का के रिसेप्शन में नजर आने के बाद सलमान का बर्थडे मनाते नजर आईं थीं.

'टाइगर' में कटरीना ने ऐसे किए स्टंट, सामने आया ट्रेनिंग वीडियो

टाइगर जिंदा है ने कमाई के बनाए रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की धुआंधार कमाई जारी है. 11 दिनों बाद फिल्म की कमाई का आंकड़ा 272.79 करोड़ तक पहुंच गया है. वैसे उम्मीद तो यह की जा रही थी की दबंग खान की फिल्म नए साल में 300 का आंकड़ा जरूर छू लेगी. तरण आदर्श ने ट्वीट कर टाइगर की कमाई की जानकारी दी है. इसमें बॉक्स ऑफिस के शानदार कलेक्शन को तरण आदर्श ने पावर पैक्ड पंच बताया है.

Advertisement
Advertisement