सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में फैंस को ये चहेती जोड़ी 5 साल के बाद देखने को मिलेगी. ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन दोनों जब भी साथ आते हैं, दर्शकों के दिलों पर छा जाते हैं. हाल ही में टाइगर सलमान ने बताया कि उन्हें कटरीना के साथ रोमांस करना अच्छा लगता है.
एक इवेंट में पहुंचे सलमान खान ने कहा, कटरीना के साथ रोमांस करना हमेशा ही अच्छा रहता है. रोमांस करना हमेशा अच्छा रहता है. क्योंकि वहां कोई लड़ाईयां नहीं होती.
#Swag Se Swagat: सलमान के रैप पर कटरीना का स्वैग, देखें VIDEO
हाल ही में बिग बॉस 11 के वीकेंड का वार एपिसोड में कटरीना नजर आई थीं. फिल्म 'एक था टाइगर' के नए गाने 'दिल दियां गल्लां' के लॉन्च के मौके पर पहुंचीं कटरीना और सलमान की जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. बिग बॉस के मंच पर कटरीना और सलमान 'स्वैग से करेंगे स्वागत' सॉन्ग पर जमकर थिरके.

फिल्म के गानों पर सलमान खान ने कहा, 'स्वैग से स्वागत' और 'दिल दियां गल्लां' दोनों ही गानें दर्शकों को खूब पसंद आए. अब देखते हैं कि 22 दिसंबर को क्या होता है दर्शकों का फैसला.
'टाइगर जिंदा है' का दूसरा गाना रिलीज, 10 घंटे में 40 लाख बार देखा गया
बता दें, ये दोनों एक्टर्स इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. वैसे सलमान की इस फिल्म को लेकर फैन्स की लोकप्रियता को देखते हुए एक बात साफ है कि ये बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने वाली है. देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म साल की ब्लॉकबस्टर साबित हुईं किन-किन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होती है.