टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म 'अ फ्लाइंग जट्ट' का मोशन पोस्ट रिलीज हो गया है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ सुपर हीरो के किरदार में नजर आएंगे.
फिल्म को रेमो डीसूजा ने डायरेक्ट किया है और बालाजी मोशन पिक्चर्स ने इसे प्रोड्यूस किया है. रेमो कहते हैं, 'ये जट्ट दुश्मनों की अकल ठिकाने लगाता है. एक तो पंजाबी ऊपर से सुपरहीरो, तो आप खुद कल्पना कर लीजिए कि यह कितना डेडली कॉम्बिनेशन है.'
फिल्म में टाइगर के अलावा जैक्लीन फर्नांडिस भी हैं. जबकि मैड मैक्स जैसी फिल्मों में विलेन बन चुके नैथन जोन्स फिल्म में विलेन के किरदार में हैं. फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी. देखें कृष के बाद यह देसी सुपरहीरो किस कदर रंग दिखाता है.
Teaser out tomo :) #FlyingJattPoster #AFlyingJatt @Asli_Jacqueline @remodsouza @remodsouza pic.twitter.com/ibysziPpDO
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) July 7, 2016