बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की हालिया रिलीज फिल्म 'बागी' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने रिलीज के पांचवे दिन भारत में पचास करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'फिल्म की कमाई शुक्रवार 11.94 करोड़, शनिवार 11.13 करोड़, रविवार 15.51 करोड़, सोमवार 6.72 करोड़, मंगलवार 5.77 करोड़, कुल- 51.07 करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई कर हीरोपंती का रिकॉर्ड तोड़ा है.
#Baaghi Fri 11.94 cr, Sat 11.13 cr, Sun 15.51 cr, Mon 6.72 cr, Tue 5.77 cr. Total: ₹ 51.07 cr. India biz... Crosses #Heropanti lifetime biz!
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 4, 2016
तरण आदर्श ने यह भी लिखा कि एक हफ्ते पर यह फिल्म बेहतरीन कमाई कर 60 करोड़ तक की कमाई कर सकती है.
#Baaghi cruises past ₹ 50 cr... Going SUPER-STRONG... As per trending, Week 1 should close at ₹ 60 cr [+/-], which is FANTASTIC. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 4, 2016
श्रद्धा कपूर कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की अच्छी कमाई हर बार और ज्यादा बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है. 'बागी' 29 अप्रैल को रिलीज हुई थी. श्रद्धा की पिछली दो फिल्मों 'एक विलेन' और 'एबीसीडी 2' ने भी अच्छी कमाई की थी. श्रद्धा इससे रोमांचित हैं. उनका कहना है कि फिल्म की कमाई दर्शकों के बेशुमार प्यार एवं समर्थन का प्रतीक है.
श्रद्धा ने कहा 'मैं इस समय कैसा महसूस कर रही हूं, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. यह बहुत ही रोमांचक और अलौकिक है. मेरे लिए बॉक्स कमाई ही दर्शकों की बेशुमार मोहब्बत एवं समर्थन का एकमात्र प्रतीक है. अच्छी कमाई हर बार और ज्यादा बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है.'