scorecardresearch
 

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बागी' ने पहले दिन कमाए 11.87 करोड़

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बागी' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 11.87 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई.

Advertisement
X

शब्बीर खान निर्देशित फिल्म 'बागी' ने पहले दिन ही अपनी झोली में 11.87 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं.

ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने टि़्वटर पर लिखा, 'बागी ने पहले दिन 11.87 करोड़ रुपये की कलेक्शन दर्ज कवाई. 2016 में गैर अवकाश के दिन सबसे बड़ी कमाई और साल की दूसरी सबसे बड़ी कमाई.'

एक बयान में गुरुवार को कहा गया, ''बागी ' विदेशों में भी बेहद अच्छा प्रदर्शन कर रही है. गल्फ देशों में भी बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 66 सिनेमाघरों में करीब 2,32,000 डॉलर कमाए हैं.'साजिद नाडियाडवाला निर्मित फिल्म में टाइगर श्रॉफ , श्रद्धा कपूर और तेलुगू अभिनेता सुधीर बाबू हैं.

Advertisement
Advertisement