scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ-आसिम के बाद ये कंटेस्टेंट बनेगा एलीट क्लब का तीसरा मेंबर

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बाद किसे मिली एलीट क्लब की मेंबरशिप? फैनक्लब पर एलीट क्लब के तीसरे मेंबर का नाम रिवील हो गया है.

Advertisement
X
Bigg Boss 13: असीम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला
Bigg Boss 13: असीम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस 13 ग्रैंड फिनाले से महज 1 हफ्ते दूर है. शो के फिनाले को लेकर दर्शकों में अभी भी उत्सुकता बनी हुई है. बिग बॉस के खास एलीट क्लब को अभी तक सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज ने ही ज्वॉइन किया है. फैनक्लब पर रिपोर्ट्स हैं 19वें हफ्ते में एलीट क्लब को तीसरा मेंबर भी मिल गया है.

कौन बनेगा एलीट क्लब का तीसरा मेंबर?

मीडिया में बिग बॉस फैनक्लब के हवाले से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मि देसाई एलीट क्लब की तीसरी मेंबर बनी हैं. इन दिनों बिग बॉस हाउस में प्रेस मीट चल रही है. जहां घरवालों से रिपोर्ट्स तीखे सवाल कर रहे हैं. खबर है कि सवाल जवाब के बाद मीडिया को वोट कर एलीट क्लब के तीसरे मेंबर को चुनना है. ऐसे में मीडिया ने सबसे ज्यादा वोट रश्मि देसाई को दिए.

Advertisement

Bigg Boss 13: अरहान की फैमिली को भेजा गया नोटिस! रश्मि के घर रहने का आरोप

अब रश्मि के एलीट क्लब ज्वॉइन करने की खबरों में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा बुधवार के एपिसोड में होगा. देखना होगा कि रश्मि एलीट क्लब की मेंबर बनती हैं या फिर कोई और.

सिद्धार्थ नहीं, इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस 13 का विनर मानते हैं विशाल

एलीट क्लब के मेंबर्स को मिलेगा ये फायदा

खबरें हैं कि एलीट क्लब के मेंबर्स को मॉल टास्क में घर से बाहर जाने का मौका मिलेगा. वे बिग बॉस हाउस से बाहर जाकर अपने फैंस से वोटिंग अपील कर पाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज को बिग बॉस एक मजेदार टास्क देंगे. इस टास्क को जीतने वाले कंटेस्टेंट की सीधे टॉप-5 में एंट्री होगी. फिनाले से पहले शो में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स आने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement