सुजैन खान की बहन फराह खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपनी राय बेबाकी से रखती हैं. उन्होंने अपने हालिया ट्वीट में शशि थरूर और पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र किया है. फराह का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.
क्या कहा फराह खान ने?
फराह खान ने चुटकी लेते हुए ट्वीट कर लिखा- शशि थरूर और हमारे पीएम नरेंद्र मोदी में एक चीज कॉमन है. एक इतनी हाई इंग्लिश में बात करते हैं और दूसरे इतनी हाई हिंदी में कि हमारे देश की जनसंख्या के कम ही लोग उनकी बातों को समझ पाते हैं.
Both @ShashiTharoor and our PM @narendramodi have something in common. One speaks in such high English and one speaks on such High Hindi that very few percentage of the population understand it. 😀😉
— Farah Khan (@FarahKhanAli) May 12, 2020
दरअसल कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक ट्वीट कर लिखा था- बड़ा अंतर ये है मेरा मतलब है कि मैं जो कहता हूं और मैं वही करता हूं, जो मैं कहता हूं वो मैं करूंगा. पिछले 6 सालों में हाई हिंदी और लो रियलिटी के बीच का अंतर साफ देखने को मिला है. उधर, कमल हासन ने भी पीएम मोदी के मंगलवार को 8 बजे देश को दिए गए संबोधन पर ट्वीट किया है.
The main difference is that I mean what I say and I do what I say I will do. The gap between the high Hindi & the low reality has been all too evident for the last six years.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 12, 2020
We all agree on 2 things with you Mr. Prime Minister. @PMOIndia .The poor are suffering the most in this crisis and being self reliant is the future.While we welcome the economic package, I will watch out for the details to see how the poorest of my country get their due atlast.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) May 12, 2020
जब विदेश में शूटिंग ना होने पर फिल्म करने से मना कर देते थे अक्षय कुमार
तापसी पन्नू ने किया ऋषि कपूर को याद, 'तारीफ भी ऐसे करते थे जैसे डांट रहे हों'
फराह खान ने उठाए थे पीएम केअर्स फंड पर सवाल
पिछले दिनों सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने कोरोना से जंग के लिए इकट्ठा किए जा रहे पीएम केअर्स फंड पर सवाल उठाए थे. फराह ने ट्वीट कर लिखा था- देश के कई लोगों को ये तक नहीं पता कि इस मुश्किल दौर में वो कैसे अपनी आजीविका चलाएंगे, लेकिन फिर भी भारत सरकार ने इन लोगों के लिए कोई भी प्रावधान नहीं किया है, जबकि पीएम केअर्स फंड में लोगों ने इतना डोनेशन दिया गया है.