scorecardresearch
 

12 साल के हुए ऋतिक रोशन के बेटे ऋदान, मां सुजैन खान ने ऐसे किया विश

ऋतिक के बेटे ऋदान अपना बर्थडे घर पर ही सेलिब्रेट कर रहे हैं. लॉकडाउन के कारण कोई कहीं जा नहीं पा रहा है. इसलिए सभी लोग घर पर हैं. इससे पहले ऋतिक के दूसरे बेटे ऋहान का बर्थडे भी घर पर ही सेलिब्रेट हुआ था.

Advertisement
X
बच्चों संग सुजैन खान
बच्चों संग सुजैन खान

ऋतिक रोशन और सुजैन खान के बेटे ऋदान रोशन 1 मई को 12 साल के हो गए. शुक्रवार यानी आज उनका बर्थडे है. ऋदान को मां सुजैन ने बेहद स्पेशल तरीके से बर्थडे विश किया है. सुजैन ने सोशल मीडिया पर थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. फोटो के साथ एक खास मैसेज भी लिखा है.

ऋदान अपना बर्थडे घर पर ही सेलिब्रेट कर रहे हैं. लॉकडाउन के कारण कोई कहीं जा नहीं पा रहा है. इसलिए सभी लोग घर पर हैं. इससे पहले ऋतिक के दूसरे बेटे ऋहान का बर्थडे भी घर पर ही सेलिब्रेट हुआ था. ऋतिक रोशन ने पूरे परिवार संग मिलकर बेटे ऋहान का जन्मदिन काफी अच्छे से सेलिब्रेट किया. ऋतिक ने सभी के साथ वीडियो कॉल की थी. ऋतिक ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की थीं.

Advertisement

View this post on Instagram

You will always only be..Up and Up, my artist Son.. god bless you limitless today and forever... as you only know to give with your heart. ♥️♥️💪🏻🎂🌻 #myridzajaan #summeroflockdown2020 #ridzfullofstars

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr) on

बॉलीवुड के बिंदास एक्टर थे ऋषि कपूर, जिसकी गवाही देते हैं ये 10 किस्से

वो अस्पताल देख रहा हूं, पता नहीं कौन-सी खिड़की से तुम निकल गए इरफान...

ऋतिक के साथ रह रही सुजैन

बता दें कि सुजैन खान इन दिनों ऋतिक रोशन के साथ ही रह रही हैं. लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही उन्होंने ऋतिक के घर मूव किया था. दरअसल, ऐसा उन्होंने अपने दोनों बच्चों के लिए किया था. ऋतिक और सुजैन अपने बच्चों की कस्टडी शेयर करते हैं. और वो नहीं चाहते थे कि लॉकडाउन में बच्चे मां-पापा दोनों में से किसी एक से भी दूर हों. इसलिए सुजैन ऋतिक के घर शिफ्ट हो गई थी. ऋतिक ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी.

ऋतिक रोशन और सुजैन खान भले ही अलग हो गए हैं. दोनों ने तलाक ले लिया है लेकिन उनके बीच दोस्ती अच्छी है. दोनों अक्सर साथ में दिखते हैं. दोनों अपने बच्चों के लिए साथ घूमने-फिरने भी जाते हैं.

Advertisement
Advertisement