कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी है. इस महामारी के चलते भारत भी संकट के दौर से गुजर रहा है. इस संकट से उबरने के लिए मोदी सरकार ने पीएम केअर्स फंड का गठन किया था. पीएम केअर्स फंड में हर किसी ने बढ़-चढ़कर दान दिया था और अभी भी दिया जा रहा है. बॉलीवुड ने भी दिल खोलकर दान दिया था. लेकिन अब जब दिहाड़ी मजदूरों को दर-दर की ठोकर खानी पड़ रही है, जब कई लोगों को पेट भर खाना नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में फंड के इस्तेमाल को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. कुछ ऐसे ही सवाल सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने उठा दिए है.
फराह ने उठाए पीएम केअर्स फंड पर सवाल
फराह खान अली हर मुद्दे पर बेबाक अंदाज में बोलती हैं. वो अपने विचार स्पष्ट रूप से सभी के सामने रखती हैं. इस बार फराह ने पीएम केअर्स फंड पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उनके मुताबिक मोदी सरकार ने हर जरूरमंद के लिए ठीक तरीके से इंतजाम नहीं किए. वो ट्वीट कर कहती हैं- देश के कई लोगों को ये तक नहीं पता कि इस मुश्किल दौर में वो कैसे अपनी आजीविका चलाएंगे, लेकिन फिर भी भारत सरकार ने इन लोगों के लिए कोई भी प्रावधान नहीं किया है, जबकि पीएम केअर्स फंड में लोगों ने इतना डोनेशन दिया गया है.
Billions of Indians don’t know how they will pay for their livelihood and yet the Govt has made no provisions for its people inspite of donations to the PM Care fund. https://t.co/4Wf0FB6wIC
— Farah Khan (@FarahKhanAli) May 9, 2020
अब फराह के इस आरोप पर लोग बंटे नजर आ रहे हैं. कोई इसे सही बता रहा है तो कोई सरकार को घेरना गलत समझ रहा है. कोई पीएम केअर्स फंड के ऑडिट की मांग कर रहा है तो कोई सरकार की तारीफ कर रहा है. वैसे बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम केअर्स फंड पर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने भी इसके ऑडिट की मांग की है.
आप भी कर सकते हैं शाहरुख से वीडियो कॉल पर बात, बस करना होगा ये टास्क
ये रिश्ते हैं प्यार के फेम कावेरी का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, साइबर क्राइम से की शिकायत
रंगोली पर लगाया था बड़ा आरोप
बता दें कि फराह खान अली ने कंगना रनौत की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल के खिलाफ भी आक्रमक रवैया दिखाया था. उन्होंने रंगोली पर एक धर्म के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया था. इसके चलते रंगोली का ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया था.