ऋतिक रोशन और सुजैन के रिश्ते हमेशा चर्चा में रहते हैं. 17 साल शादी में रहने के बाद दोनों ने 2014 में तलाक ले लिया था लेकिन फिर भी अपने बच्चों के लिए दोस्त बने हुए हैं. कोरोना के कारण लॉकडाउन के बीच दोनों एक साथ रह रहे हैं. अपने बच्चों के लिए सुजैन फिर से ऋतिक के घर में आकर रह रही हैं. सुजैन ने अपने इस फैसले पर एक आर्टिकल लिखकर इसके पॉजिटिव साइड पर बात की है.
एक दूसरे के साथ खड़े होने का वक्त
सुजैन खान ने वोग के लिए एक आर्टिकल लिखा, 'इस हालात के शुरू होने से पहले हमने अंदाजा लगा लिया था कि इस वक्त हमें एक दूसरे के साथ खड़ा होना होगा. इसी विचार के साथ, प्यार के साथ हमने अपने लॉकडाउन दिनों की शुरुआत की. '
लॉकडाउन में कर रहे एक्टिविटी
सुजैन ने बताया कि कैसे चारों लॉकडाउन के दिनों में एक साथ वक्त बिता रहे हैं, क्या कर रहे हैं. उन्होंने लिखा है, 'हमने अपने दिनों को ऐसे रूटीन में डाला ताकि हमारा दिल-दिमाग खुश रह सके. हमारी बॉडी मजबूत बन सके. इस दौरान हम कुछ क्रिएटिविटी भी करते हैं, इससे हमारे दिन आसानी से मजे के साथ गुजर रहे हैं.'
View this post on Instagram
लॉकडाउन में सलमान का तोहफा, सॉन्ग तेरे बिना रिलीज, जैकलीन संग दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
ऋतिक भी बनाते हैं प्लान
सुजैन ने बताया कि ऋतिक रोशन ने आइडिया दिया था कि हम सभी एक रूम में बैठकर अपनी-अपनी पसंद की किताब पढ़ेंगे. ऐसा हर दिन एक घंटा हम करते हैं. इसके अलावा ऋतिक खुद से नए वर्क आउट तैयार करते हैं जो रोज शाम सभी करते हैं.
रवि किशन की हाथ जोड़कर अपील, यूपी-बिहार के लोग पैदल घर के लिए ना जाएं
सुजैन आगे कहती हैं, 'ये हम सभी के लिए एक वेकअप कॉल है. ये वक्त है जब हम जिन्हें प्यार करते हैं, जिनके साथ काम करते हैं उनके साथ बॉडिंग शेयर करें. सुंदर यादें बानने के लिए समय दें.'