scorecardresearch
 

ऋतिक के घर पर कैसे गुजर रहे लॉकडाउन के दिन, सुजैन ने डिटेल में बताया

सुजैन खान ने लिखा कि इस हालात के शुरू होने से पहले हमने अंदाजा लगा लिया था कि इस वक्त हमें एक दूसरे के साथ खड़ा होना होगा. इसी विचार के साथ, प्यार के साथ हमने अपने लॉकडाउन दिनों की शुरुआत की.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन और सुजैन खान
ऋतिक रोशन और सुजैन खान

ऋतिक रोशन और सुजैन के रिश्ते हमेशा चर्चा में रहते हैं. 17 साल शादी में रहने के बाद दोनों ने 2014 में तलाक ले लिया था लेकिन फिर भी अपने बच्चों के लिए दोस्त बने हुए हैं. कोरोना के कारण लॉकडाउन के बीच दोनों एक साथ रह रहे हैं. अपने बच्चों के लिए सुजैन फिर से ऋतिक के घर में आकर रह रही हैं. सुजैन ने अपने इस फैसले पर एक आर्टिकल लिखकर इसके पॉजिटिव साइड पर बात की है.

एक दूसरे के साथ खड़े होने का वक्त

सुजैन खान ने वोग के लिए एक आर्टिकल लिखा, 'इस हालात के शुरू होने से पहले हमने अंदाजा लगा लिया था कि इस वक्त हमें एक दूसरे के साथ खड़ा होना होगा. इसी विचार के साथ, प्यार के साथ हमने अपने लॉकडाउन दिनों की शुरुआत की. '

Advertisement

लॉकडाउन में कर रहे एक्टिविटी

सुजैन ने बताया कि कैसे चारों लॉकडाउन के दिनों में एक साथ वक्त बिता रहे हैं, क्या कर रहे हैं. उन्होंने लिखा है, 'हमने अपने दिनों को ऐसे रूटीन में डाला ताकि हमारा दिल-दिमाग खुश रह सके. हमारी बॉडी मजबूत बन सके. इस दौरान हम कुछ क्रिएटिविटी भी करते हैं, इससे हमारे दिन आसानी से मजे के साथ गुजर रहे हैं.'

View this post on Instagram

‘The BEST work you will ever do, will be between the walls of your home’ . ♥️😇’ ‘Quarantivities’....Summer of 2020............repost from @vogueindia • “When COVID-19 was declared a pandemic and the news was out that a lockdown would be imperative, Hrithik and I decided that staying together in the same home would be the intelligent and soulful decision for our sons, and for us,” reveals Sussanne Khan (@suzkr). For our #FamilyIsEverything issue, Khan opens up about co-parenting with ex-husband Hrithik Roshan (@hrithikroshan) during the pandemic. Link in bio, To read full article. Thank you @vogueindia. 🙏

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr) on

लॉकडाउन में सलमान का तोहफा, सॉन्ग तेरे बिना रिलीज, जैकलीन संग दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

ऋतिक भी बनाते हैं प्लान

सुजैन ने बताया कि ऋतिक रोशन ने आइडिया दिया था कि हम सभी एक रूम में बैठकर अपनी-अपनी पसंद की किताब पढ़ेंगे. ऐसा हर दिन एक घंटा हम करते हैं. इसके अलावा ऋतिक खुद से नए वर्क आउट तैयार करते हैं जो रोज शाम सभी करते हैं.

Advertisement

रवि किशन की हाथ जोड़कर अपील, यूपी-बिहार के लोग पैदल घर के लिए ना जाएं

सुजैन आगे कहती हैं, 'ये हम सभी के लिए एक वेकअप कॉल है. ये वक्त है जब हम जिन्हें प्यार करते हैं, जिनके साथ काम करते हैं उनके साथ बॉडिंग शेयर करें. सुंदर यादें बानने के लिए समय दें.'

Advertisement
Advertisement