लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड स्टार भी अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं. पति ऋतिक रोशन से तलाक के बावजूद बच्चों की देखभाल के लिए सुजैन खान ऋतिक के घर में शिफ्ट हो गई हैं. वो वहां से कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रही हैं. अब उन्होंने एक फोटो पोस्ट करते हुए जिंदगी और उसकी अहमियत के बारे में बात की है. फोटो में ऋतिक रोशन अपने दोनों बच्चों के साथ खड़े दिख रहे हैं.
फोटो में ऋतिक अपने दोनों बेटों के साथ घर की बालकनी में खड़े हैं. उनके सामने गार्डन है और ऊपर बैकग्राउंड में बादल नजर आ रहे हैं. फोटो में बादल मूवमेंट करते दिख रहे हैं. सुजैन ने कैप्शन में ये बताया कि फोटो में बादलों के मूवमेंट के लिए उन्होंने एक ऐप का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि मूविंग बादलों के लिए जिस ऐप का इस्तेमाल किया गया है उसका नाम पिक्सालूप है.
View this post on Instagram
जिंदगी को लेकर दिया मैसेज
सुजैन ने विलियम हेनरी की कविता Leisure की चंद लाइनें पोस्ट की हैं. पोस्ट का मतलब कुछ ऐसा है, ''जिंदगी क्या है, केयर से भरी हुई. हमारे पास खड़े रहने और देखने का वक्त नहीं है. प्यार से किसी चीज का कारण और हालचाल पूछने का वक्त नहीं है. इसलिए कुछ देर रुकें और निहारने का आनंद उठाएं. अपने अंदर महसूस करें, इसे अपने अंदर समाहित करें. हम सभी लोग कहीं ना कहीं जा रहे हैं, जबकि हमें पता नहीं कि हम कहां जा रहे हैं. इसी शानदार चीज को जिंदगी कहते हैं. '' इसी के साथ सुजैन ने घर में रहने और अपने लोगों की केयर करने का भी मैसेज दिया है.
कोरोना: पति परमीत संग गरीबों में खाना बांट रही हैं अर्चना पूरण सिंह, Video
कोहली की लाइव चैट के बीच अनुष्का ने ऑन कर दीं लाइट्स, ऐसा था रिएक्शन
वेकेशंस पर भी दिखे हैं साथ
बता दें कि कुछ सालों पहले ऋतिक और सुजैन का तलाक हो गया है. पर फिर भी वे अपने दोनों बच्चों के साथ कई मौकों पर साथ देखे जाते हैं. फैमिली पार्टी के अलावा फैमिली वेकेशन पर भी वे कई बार साथ देखे गए हैं. वे एक जिम्मेदार पेरेंट्स की तरह अपने बेटों के लिए साथ आते हैं और उनके साथ वक्त बिताते हैं.