scorecardresearch
 

जब सुशांत ने गाया शाहरुख खान की फिल्म का गाना, वायरल हो रहा Video

इस समय सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत का एक और वीडियो वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत शाहरुख खान की फिल्म का गाना- कोई ना कोई चाहिए गा रहे हैं. वो गाड़ी चलाते समय पूरे जोश में उस गाने को गा रहे हैं.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन जरूर हो गया है लेकिन उनकी यादें फैन्स को लगातार इस बात का एहसास करवा रही हैं कि वे कितने जिंदादिल और खुशमिजाज इंसान थे. बीते कुछ दिनों से सुशांत की कई थ्रोबैक वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. कभी वो किसी सड़क पर गा रहे बच्चे की तारीफ कर रहे होते हैं तो कभी खुद मस्ती में झूमते दिखते हैं.

जब सुशांत ने गाया शाहरुख की फिल्म का गाना

इस समय सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत का एक और वीडियो वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत शाहरुख खान की फिल्म का गाना- कोई ना कोई चाहिए गा रहे हैं. वो गाड़ी चलाते समय पूरे जोश में उस गाने को गा रहे हैं. उनका वो जोश, उनके वो एक्सप्रेशन सभी का दिल जीत रहे हैं. वीडियो में सुशांत की वो स्माइल भी देखने को मिल रही है जिसकी पूरी दुनिया कायल है. सुशांत अपने ही धुन में कभी आंखों पर सनग्लासेज लगा रहे हैं तो कभी डांस कर रहे हैं. वीडियो में सुशांत कैजुअल अटायर में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

#Repost @jamlenpao (@get_repost) ・・・ Memories November 2018 . . #sushantsinghrajput #pavitrarishta #manav #mansoor #shiv #mahi #msdhoni #raabta #kedarnath #chhichhore #vaanikapoor #parineetichopra #deepikapadukone #anushkasharma #iloveyousushant #sorrysushant#dilbecharaonbigscreen #dilbechara#sorrysushant #iamwithyousushant#weloveyousushant #cbienquiryforsushant#wewillfightbackforsushant #iloveyousushant #sushantisnotamarketingstrategy #legendsushantsinghrajput #ourrealherosushantsinghrajput #ssrians #sushholic

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantmeansinspiration) on

.

हमेशा की तरह सुशांत के इस थ्रोबैक वीडियो को भी फैन्स का भरपूर प्यार मिलता दिख रहा है. ऐसी वीडियोज को देख एक्टर के फैन्स और ज्यादा इमोशनल हो रहे हैं और उन्हें ट्रिब्यूट दे रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद कई यूजर कमेंट सेक्शन में सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. कई लोग दावा कर रहे हैं कि ऐसा जिंदादिल इंसान कभी भी सुसाइड नहीं कर सकता.

फैंस का बेशुमार प्यार देख भावुक हुए अमिताभ, कहा- जितना भी शुक्रिया अदा करूं कम है

क्या रिया चक्रवर्ती का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक? सुशांत केस में एक्ट्रेस के ट्वीट पर उठे सवाल

मालूम हो सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी एक्टर के लिए न्याय की मांग की है. रिया की तरह सुब्रमण्यम स्वामी, रूपा गांगुली, शेखर सुमन जैसे सेलेब्स भी इस मामले की सीबीआई जांच चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement