scorecardresearch
 

सुशांत-सैफ की फोटो के साथ सारा का पोस्ट, लिखा- तुम दोनों में कॉमन आखिरी बात

फिल्म केदारनाथ के जरिए सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सारा अली खान के पिता सैफ अली खान ने भी दिल बेचारा में रोल प्ले किया है. हालांकि सैफ का रोल बहुत बड़ा नहीं है लेकिन फिर भी उनका किरदार बहुत अहम है.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत और सैफ अली खान
सुशांत सिंह राजपूत और सैफ अली खान

सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी स्टारर फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर दर्शकों का रिएक्शन भी आना शुरू हो गया है. फिल्म का डिजिटल प्रीमियर होने के साथ ही सारा अली खान ने सुशांत सिंह रापजूत की अपने पिता सैफ अली खान के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

फिल्म केदारनाथ के जरिए सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सारा अली खान के पिता सैफ अली खान ने भी दिल बेचारा में रोल प्ले किया है. हालांकि सैफ का रोल बहुत बड़ा नहीं है लेकिन फिर भी उनका किरदार बहुत अहम है.

View this post on Instagram

The only two gentlemen that have spoken to me about Sartre, Van Gogh, telescopes and constellations, guitars, The Northern Lights, cricket, Pink Floyd, Nusrat Saab and acting techniques. This is to the last thing you two have in common- #DilBechara ❤️🙏🏻 Now on Disney Hotstar!

Advertisement

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

सारा ने अपने पिता सैफ और सुशांत सिंह रापजूत की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "सिर्फ दो जेंटलमैन जिन्होंने वैन घोष, टेलीस्कोप, तारामंडल, गिटार, नॉर्दन लाइट्स, क्रिकेट, पिंक फ्लॉयड, नुसरत साब और एक्टिंग टेक्नीक्स को लेकर मुझसे बातें की हैं. तुम दोनों में यही आखिरी बात कॉमन थी." दिल बेचारा अब डिजनी प्लस हॉटस्टार पर."

क्या है फिल्म की कहानी

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. दिल बेचारा उनकी आखिरी फिल्म है जिसमें वह संजना सांघी के साथ नजर आए हैं. 24 जुलाई को फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म काफी इमोशनल है लिहाजा इसे मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के और लड़की के बारे में है जो शारीरिक व्याधि से जूझ रहे हैं और उन्हें प्यार हो जाता है. फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

दिल बेचारा रिव्यू: जिंदगी जीना सिखाती है सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म

Advertisement
Advertisement