scorecardresearch
 

सोनम कपूर के हिट गाने पर श्रीदेवी का डांस, अब Viral हुआ वीडियो

सोनम की शादी की तैयारि‍यों के बीच श्रीदेवी का डांस वीडियो वायरल.

Advertisement
X
श्रीदेवी - श‍िल्पा
श्रीदेवी - श‍िल्पा

अनिल कपूर के परिवार ने सोनम कपूर की शादी की आधिकारिक पुष्ट‍ि कर दी है. सोनम कपूर 8 मई, 2018 को मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी करेंगी. ये अनिल कपूर के परिवार की दूसरी पीढ़ी की पहली शादी होगी. सोनम की शादी की तैयार‍ियों की जिम्मेदारी उनके माता-पिता और भाई-बहन पर है. सोनम की शादी की तैयारि‍यों के बीच श्रीदेवी का डांस वीडियो वायरल हो गया.

बेटियों संग श्रीदेवी का नेशनल अवॉर्ड लेने जाएंगे बोनी कपूर

Karva Chauth Hangover @officialshilpashetty@sonamakapoor

A post shared by Sridevi Kapoor (@sridevi.kapoor) on

इस वीड‍ियो में श्रीदेवी श‍िल्पा शेट्टी के साथ सोनम के हिट नंबर प्रेम रतन धन पायो पर डांस करती नजर आ रही हैं. यह वीड‍ियो अनिल कपूर के घर करवाचौथ की पार्टी का है. श्रीदेवी को बॉलीवुड की डांस क्वीन माना जाता है. इंटरनेट पर वायरल हो रहा से वीडि‍यो 2015 का है. इसे श्रीदेवी के ऑफ‍िश‍ियल इंस्टाग्राम अकाउंट से भी शेयर किया गया है.

Advertisement

कपूर फैमिली का ऐलान- 8 मई को होगी सोनम कपूर की शादी

बता दें कपूर और आहूजा परिवार ने शादी की घोषणा करते हुए कहा है कि ये उनके लिए खुश और गर्व का विषय है. शादी 8 मई को मुंबई में होगी. हम गुजारिश करते हैं कि हमारे परिवारों की निजता का सम्मान किया जाए.'

Advertisement
Advertisement