साउथ कोरिया सबसे बड़े बॉयबैंड शिनी के सदस्य किम जोंग ह्यून उर्फ जोंघयून का सोमवार को निधन हो गया. किम जोंग सिर्फ 28 साल के थे.
कोरियन हेराल्ड के अनुसार, किम जोंग को बेहोश होने के बाद सिओल के एक हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बीबीसी को बताया है कि ये आत्महत्या का मामला हो सकता है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किम जोंग की मौत कैसे हुई.
SHINee singer, K-Pop star Jonghyun has passed away at age 27. Our thoughts and prayers are with his loved ones. #RIPJonghyun pic.twitter.com/MEjiKaL69q
— Pop Crave (@PopCrave) December 18, 2017
एएफपी न्यूज एजेंसी के अनुसार जोंग ने अपनी बहन को मौत से पहले कई मैसेज किए थे. इनमें से एक मैसेज था, 'दिस इज माय लास्ट फेयरवेल.'I'm never complaining about a member leaving a group or a group disbanding ever again. Life happens. Nothing really compares to the pain of losing someone you admired and never getting to hear their voice again. #RIPJonghyun
— you did well, jonghyun💕 (@keunakeuned) December 18, 2017
किम जोंग का के-पॉप बॉयज बैंड 2008 में एसएम एंटरटेनमेंट ने बनाया था और किम अपनी काबिलियत से जल्द ही फेमस हो गए. वे अच्छे सिंगर होने के साथ साथ अच्छे डांसर भी थे. ग्रुप में सॉन्ग राइटिंग में भी उनकी अहम भूमिका रहती थी. 2015 में उन्होंने अपना सोलो करियर शुरू किया था.
भंसाली के सिर पर रखा 5 करोड़ का इनाम
किम कभी सरकार की एजुकेशन पॉलिसी पर अपनी टिप्पणी के कारण चर्चा में रहते थे, जो कभी एलजीबीटी के अधिकारों के लिए लड़ने के कारण. दुनियाभर के प्रशंसकों ने किम जोंग को श्रद्धांजलि दी है.