रणवीर सिंह हाल ही में दीपिका पादुकोण को पापा प्रकाश पादुकोण से बंगलुरु में मिले. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रकाश पादुकोण के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- बैडमिंटन के भगवान से मिल रहा हूं.
रणवीर अपनी यूनिक ड्रेसिंग सेंस के लिए जाने जाते हैं, लेकिन प्रकाश पादुकोण से मिलते वक्त उन्होंने फॉर्मल ग्रे सूट पहना हुआ था. क्या वो अपने होने वाले ससुर को इम्प्रेस करना चाहते थे? लगता है अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा की शादी के बाद रणवीर भी अब शादी की जल्दबाजी में हैं.
करण-रोहित की सिंबा का फर्स्ट लुक जारी, वर्दी में दिखा रणवीर का टपोरी लुक

रणवीर बंगलुरु में पादुकोण-द्रविड़ सेंटर फॉर एक्सीलेंस के इवेंट में आए थे, जहां उन्होंने राहुल द्रविड़, अभिनव बिंद्रा, गीत सेठी और विश्वनाथन आनंद से भी मुलाकात की. अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने सारे खिलाड़ियों के साथ भी तस्वीर शेयर की.
रमवीर फिलहाल फिल्म पद्मावती की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर है. फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवादों के चलते फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई.