राजनेता और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि फिल्म '102 नॉट आउट' ने हिंदी सिनेमा को फिर से परिभाषित किया है. फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन और दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने काम किया है.
Video: अमिताभ की फिल्म '102 नॉट आउट' देखकर सचिन ने कही ये बात
शत्रुघ्न ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'महान अमिताभ बच्चन और सबसे ज्यादा चहेते ऋषि कपूर ने कर दिया कमाल. '102 नॉट आउट' अच्छी तरह बनी एक साफ-सुथरी फिल्म है, जिसे समाज के हर वर्ग द्वारा देखा जा रहा है और इसे एंजॉय किया जा रहा है. हिंदी सिनेमा का लैंडस्केप एक बार फिर दिग्गज, सबसे फेमस और कमाल के कलाकारों द्वारा परिभाषित किया गया है.'
अमिताभ की 102 नॉट आउट का कमाल, राजकुमार राव की फिल्म को पछाड़ा
71 साल के शत्रुघ्न ने अमिताभ की तारीफ कहते हुए कहा कि 75 साल के ये एक्टर युवाओं के आदर्श हैं और उमेश शुक्ला निर्देशित इस फिल्म में उनका अभिनय इसका गवाह है. शत्रुघ्न ने एक्टर जिमित त्रिवेदी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिमित त्रिवेदी जैसा नगीना मिलना एक शानदार सरप्राइज है, जिन्होंने अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर जैसे वरिष्ठ और दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए भी दर्शकों के दिलों को जीत लिया.
The great @SrBachchan & most desirable @chintskap Rishi ne kar diya kamaal !102 not out is a well done & spotless hit film being seen & enjoyed by every section of society. Hindi cinema's landscape has once again been redefined by the legendary, most popular & wonder actors..1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 15, 2018
Hindi cinema has finally taken the plunge & shown that if content is good, it can ride even on slightly older shoulders who are youthful in every other way. What a delightful film! @SrBachchan is a youth icon for a reason and his performance in the film is a testimony to it...2>3
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 15, 2018
Must watch! Pls watch for this space. After all laughter is the best medicine. God Bless Jai Hind!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 15, 2018
बता दें अमिताभ और ऋषि कपूर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म ने अब तक 38.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस फिल्म में अमिताभ 102 साल के पिता की भूमिका में है, जबकि ऋषि कपूर उनके 75 वर्षीय बेटे के किरदार में नजर आ रहे हैं.