जहां एक तरफ आजकल सिनेमा हॉल में फिल्म 102 नॉट आउट से अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी अरसे बाद धमाल मचा रही है, वहीं दूसरी तरफ राजकुमार राव के बेहतरीन अभिनय से सजी फिल्म ओमर्टा भी रिलीज हो चुकी है. तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दोनों फिल्मों की कमाई के बारे में जानकारी साझा की.
102 नॉट आउट के लिए थियेटर मालिकों से अमिताभ ने की ये गुजारिश
तरण ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडेल के जरिए दोनों फिल्मों के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन के बारे में बाताया. उन्होंने कहा फिल्म ओमर्टा ने बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन में पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, हालांकि फिल्म का ओवरऑल कलेक्शन अभी भी कम है. शुक्रवार को फिल्म ने 54 लाख रुपए कमाए थे. शनिवार को फिल्म की कमाई 1.09 करोड़ रही. इस लिहाज से फिल्म की दो दिन की कमाई 1.64 करोड़ रही.
#Omertà witnesses growth on Sat... While the growth is substantial, the overall total remains on the lower side... Sun biz holds the key... Fri 54 lakhs, Sat 1.09 cr. Total: ₹ 1.64 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 6, 2018
फिल्म 102 नॉटआउट के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करते हुए कि सशक्त तौर पर कही गई बात बॉक्स-ऑफिस पर भी सही साबित हो रही है. फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन ने अच्छी छलांग लगाई और 57.10 % की ग्रोथ देखने को मिली. अब सब कुछ रविवार को लय बरकरार रखने पर निर्भर है.
Strong word of mouth is translating into BO numbers... #102NotOut witnesses an upward trend on Day 2... 57.10% growth... It’s all about maintaining the pace today [Sun] and also on weekdays... Fri 3.52 cr, Sat 5.53 cr. Total: ₹ 9.05 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 6, 2018
तरण ने आगे बताया कि जहां शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 3.52 करोड़ रहा, वहीं शनिवार को फिल्म ने 5.53 करोड़ कमाए. इस हिसाब से फिल्म के दो दिनों की कुल कमाई 9.05 करोड़ रही.