scorecardresearch
 

मीरा ने शेयर की मीशा कपूर की क्यूट फोटो, लिखा- इतनी जल्दी कैसे बड़ी हो गई

शाहिद कपूर जहां अपनी अपकमिंग फिल्म कबीर सिंह में बिजी हैं वहीं पत्नी मीरा राजपूर और बेटी मीशा कपूर मदर-डॉटर टाइम स्पेंड कर रही हैं.

Advertisement
X
मीशा कपूर
मीशा कपूर

शाहिद कपूर जहां अपनी अपकमिंग फिल्म कबीर सिंह में बिजी हैं वहीं पत्नी मीरा राजपूत और बेटी मीशा कपूर मदर-डॉटर टाइम स्पेंड कर रही हैं. मीरा ने मीशा की एक फोटो शेयर की है. फोटो में मीशा काफी क्यूट नजर आ रही हैं. मीशा की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है.

फोटो शेयर करते हुए मीरा ने एक स्पेशल नोट लिखा- मॉय बिग लिटिल गर्ल. शुरू से ही एक ही जगह पर मैं तुम्हारी फोटो क्लिक कर रही हूं और अब अचानक से तुम मेरे फ्रेम में फिट नहीं होती! तुम इतनी जल्दी कैसे बड़ी हो गईं.. मेरी जान. शरारती और दयालु. भगवान ने हमें आशीर्वाद दिया. #mysweetheart.

मीशा शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर की बड़ी बेटी हैं. मीशा का एक छोटा भाई ज़ैन है, जिसका जन्म पिछले साल सितंबर में हुआ था. कुछ दिन पहले ज़ैन की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. मीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही अपने नन्हे बेटे की फोटो शेयर की थी.

Advertisement

बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा अपने बच्चों का बहुत ख्याल रखते हैं. हाल ही में शाहिद ने फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग का एक किस्सा शेयर किया था. उन्होंने ये भी बताया कि मैं फिल्म की शूटिंग खत्म कर घर लौटने से पहले हर दिन 2 घंटे तक नहाता था.

View this post on Instagram

My big little girl 🌼 Clicking you in the same spot since the start and suddenly you don’t fit in my frame! How did you grow up so fast.. My darling. Naughty and kind. God blessed us. #mysweetheart

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में शाहिद ने कहा- 'कबीर सिंह का किरदार निभाना काफी मुश्किल था. मैं स्मोकिंग को बिल्कुल भी एंडोर्स नहीं करता. हालांकि, रोल की जरूरत थी तो मुझे स्मोकिंग करनी पड़ी. ये मेरे लिए आसान नहीं था. एक समय ऐसा भी आ गया था कि मुझे एक दिन 20 सिगरेट भी पीनी पड़ती थी. इसी वजह से मुझे दो घंटे तक शावर लेना पड़ता था. ताकि मैं जब अपने घर जाऊं तो मेरे बच्चों को मुझमें से बदबू ना आए.'

Advertisement
Advertisement