scorecardresearch
 

शाहरुख खान ने फराह खान को गिफ्ट की एक और मर्सिडीज, फराह ने ट्विटर पर डाली तस्वीर

ऐसा लगता है कि अपनी कोरियोग्राफर-डायरेक्टर दोस्त फराह खान के साथ फिल्म करने के बाद उन्हें गिफ्ट्स देना शाहरुख खान का रिवाज है. शाहरुख खान ने फराह खान के साथ अब तक दो फिल्में की हैं. इन दोनों ही फिल्मों की रिलीज के पहले शाहरुख ने फराह खान को कार गिफ्ट की है. अब इस जो़ड़ी की तीसरी फिल्म 'हैप्पी न्यू इयर' रिलीज होने वाली है. तो शाहरुख खान ने फराह को गिफ्ट देने की रस्म अदायगी पूरी करते हुए उन्हें एक मर्सिडीज गिफ्ट कर दी है.

Advertisement
X
बीस साल पहले फिल्म 'कभी हां कभी ना' के सेट पर हुई थी इनकी दोस्ती
बीस साल पहले फिल्म 'कभी हां कभी ना' के सेट पर हुई थी इनकी दोस्ती

ऐसा लगता है कि अपनी कोरियोग्राफर-डायरेक्टर दोस्त फराह खान के साथ फिल्म करने के बाद उन्हें गिफ्ट्स देना शाहरुख खान का रिवाज है. शाहरुख खान ने फराह खान के साथ अब तक दो फिल्में की हैं. इन दोनों ही फिल्मों की रिलीज के पहले शाहरुख ने फराह खान को कार गिफ्ट की है. अब इस जो़ड़ी की तीसरी फिल्म 'हैप्पी न्यू इयर' रिलीज होने वाली है. तो शाहरुख खान ने फराह को गिफ्ट देने की रस्म अदायगी पूरी करते हुए उन्हें एक मर्सिडीज गिफ्ट कर दी है.

ट्विटर पर गिफ्ट में मिली नई कार के साथ अपनी और शाहरुख खान की फोटो को पोस्ट करते हुए फराह खान ने किंग खान का शुक्रिया अदा किया है.

 

इससे पहले शाहरुख खान ने फिल्म 'मैं हूं ना' की रिलीज से पहले फराह को ह्युंडई की एक चमचमाती कार गिफ्ट की थी. फिर फिल्म 'ओम शांति ओम' की रिलीज से पहले अपने ही जन्मदिन पर फराह कान को सफेद मर्सिडीज तोहफे में दिया. करीब दो साल पहले जब फराह खाने के पति शिरीष कुंदर और शाहरुख खान के बीच अनबन हुई थी, तब आपसी मतभेद दूर करने के लिए शाहरुख ने शिरीष को एक रॉल्स रॉएस भेंट की थी.

फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू इयर' में शाहरुख खान के साथ अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, बोमन इरानी और सोनू सूद ने काम किया है. फिल्म दिवाली के आस-पास रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement