अभिषेक बच्चन को टी सीरीज के भूषण कुमार ने जन्मदिन का तोहफा दे दिया है. टी.सीरीज अपना नया प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है और उन्होंने लीड में अभिषेक को लिया है.
फिल्म के डायरेक्शन का जिम्मा ओह माय गॉड के डायरेक्टर उमेश शुक्ला के कंधों पर हैं. देखें अक्षय के कॉमेडी और सीरियस अंदाज़ को सामने लाने के बाद उमेश इस फिल्म में अभिषेक के टैलेंट का किस तरह इस्तेमाल करते हैं.
अभिषेक और अक्षय दोनों ही अपने कॉमिक रोल के लिए जाने जाते है और हाल ही में अभिषेक ने अपनी फिल्म बोल बच्चन में कॉमिक रोल किया जिसे क्रिटिक्स ने भी सराहा है. बताया जा रहा है कि भूषण कुमार अभिषेक के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं और उमेश ने अभिषेक के लिए दमदार रोल लिखा हैं. हालांकि हीरोइन का नाम अभी तय नहीं हुआ है.
अभिषेक का जन्मदिन 5 फरवरी को है, अभिषेक बच्चन अपने जन्मदिन के दिन काम कर रहे है और हर साल करते हैं. पिछले साल वो बोल बच्चन के लिए शूट कर रहे थे और फिल्म ने 100 करोड़ रु. का आंकड़ा पार किया और अब इस साल धूम-3 के लिए शूट में बिजी हैं. अभिषेक को अपने जन्मदिन के दिन पार्टी करना पसंद नहीं है इसलिए वो कोई पार्टी नहीं करने वाले हैं.