अभिनेता इमरान खान फिल्म ‘मटरु की बिजली का मन्डोला’ में पहली बार प्रसिद्ध अभिनेता पंकज कपूर के साथ काम कर रहे हैं और उनके मुताबिक पंकज के साथ काम करना चुनौतीपूर्ण है.
30 वर्षीय इमरान ने शनिवार को एक रेडियो स्टेशन पर ‘मटरु की बिजली का मन्डोला’ के प्रचार के दौरान कहा, ‘पंकज जी गजब के अभिनेता हैं लेकिन उनके साथ काम करना चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि निर्देशक जैसे ही एक्शन कहता है वह बम की तरह फट पड़ते हैं. उनके सामने खड़े कलाकार को एकदम तैयार रहना पड़ता है क्योंकि अगर आप तैयार नहीं हैं तो पूरा दृश्य बरबाद हो जाएगा.’
‘मटरु की बिजला का मन्डोला’ में इमरान मटरु और पंकज मन्डोला की भूमिका में हैं. उनके अलावा फिल्म में अनुष्का शर्मा भी हैं. फिल्म 11 जनवरी को प्रदर्शित हो रही है.
कई लोग इमरान को रोमांटिक किरदार के सांचे में देखते हैं क्योंकि उन्होंने ‘जाने तू... या जाने ना’, ‘आई हेट लव स्टोरी’ और ‘एक मैं और एक तू’ जैसी रोमांटिक फिल्में की है. लेकिन रियल लाइफ में इमरान मानते हैं कि वो इसके उलट हैं.
इमरान का कहना है, ‘मैं ऐसा नहीं कर सकता, गिफ्ट खरीदना या गुलाब देना यह मेरे बस का नहीं. मैं मानता हूं कि सीरियस रिलेशनशिप का मतलब गिफ्ट देना बिल्कुल ही नहीं होता. यह महज दिखावा है.’
‘मटरु की बिजली...’ के बाद इमराम खान ‘मुंबई टॉकिज’ और ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन’ में दिखेंगे.