पाकिस्तान जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत की जिंदगी की दर्दनाक कहानी पर बेस्ड फिल्म 'सरबजीत' का दूसरा गाना 'दर्द' रिलीज हो गया है. फिल्म मेकर ने ट्विटर पर अपनी फिल्म के इस गाने को शेयर किया है.
The pain, the love, the separation. #Dard: https://t.co/lGaO0Tj42L @sonunigam @jeetmusic @mainrashmi #Sarbjit🎶 pic.twitter.com/QSU3qII5L5
— Sarbjit Movie (@SarbjitMovie) April 22, 2016
इस गाने में रणदीप हुड्डा की दर्द भरी दास्तां को बखूबी दिखाया गया है. रणदीप से दूर उनकी पत्नी का किरदार निभा रहीं ऋचा चड्ढा और बहन की भूमिका में ऐश्वर्या को देखकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी. साथ ही जेल में बंद रणदीप की परिवार वालों से दूर रहने की बेबसी देखकर आपकी आंखों में आंसू जरूर छलक जाएंगे.
इस नए गाने को सोनू निगम ने आवाज दी है. वहीं लिरिक्स जानी और रश्मि विराग का है. एक बात तो तय है कि फिल्म में 'सरबजीत' के किरदार को अदा कर रहे रणदीप हुड्डा की अदायगी से आपकी नजर नहीं हटेगी. उमंग कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 मई को रिलीज होने जा रही है.
यहां देखें गाना: