पाकिस्तान जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत की जिंदगी की दर्दनाक कहानी पर बेस्ड फिल्म 'सरबजीत' का पहला गाना 'सलामत' रिलीज हो गया है. 'हाइवे' एक्टर रणदीप हुड्डा ने ट्विटर पर अपनी फिल्म के इस गाने को शेयर किया है.
इस गाने में रणदीप जेल में अपने घर परिवार के साथ बिताए गए अच्छे दिनों को याद करते नजर आ रहे हैं. साथ ही ऋचा चड्ढा और रणदीप के बीच के रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस गाने में फिल्म की अहम कड़ी को अदा कर रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन सरबजीत की बहन दलबीर कौर के किरदार में सरबजीत की रिहाई के लिए गुहार लगाती नजर आएंगी.
Longing for the little moments of life .. #Sarbjit #Salamat https://t.co/NLsxwQj3ak
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) April 17, 2016
'सलामत' गाने में रणदीप हुड्डा, ऋचा चड्ढा और ऐश्वर्या के किरदार को देखकर आपकी आंखों में आंसू जरूर आ जाएंगे. बता दें कि इस नए गाने को अमाल मलिक, अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने आवाज दी है.
एक बात तो तय है कि फिल्म में 'सरबजीत' के किरदार को अदा कर रहे रणदीप हुड्डा की अदायगी से आपकी नजर नहीं हटेगी. उमंग कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 मई को रिलीज होने जा रही है.
यहां देखें गाना: