पाकिस्तान जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत की जिंदगी की दर्दनाक कहानी पर बेस्ड फिल्म 'सरबजीत' का टेलर रिलीज हो गया है.
फिल्म में 'सरबजीत' के किरदार को अदा कर रहे रणदीप हुड्डा की अदायगी से आपकी नजर नहीं हटेगी. रणदीप हुड्डा जेल जाने से पहले वाले सरबजीत और पाकिस्तान की जेल में यातनाएं झेल रहे सरबजीत के दोनों किरदारों में बेमिसाल लग रहे हैं. ट्रेलर में रणदीप हुड्डा का सरबजीत अवतार वाकई लोगों को हैरान करेगा. रणदीप हुड्डा ने इस किरदार में उनको ढालने के लिए ट्विटर पर ट्रेलर जारी करने से पहले मेकअप आर्टिस्ट रेनुका पिल्ले का शुक्रिया अदा किया है.
फिल्म की अहम कड़ी को अदा कर रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन सरबजीत की बहन दलबीर कौर के किरदार में सरबजीत की रिहाई के लिए गुहार लगाती नजर आ रही हैं. बेहद गंभीर किरदार और गंभीर लुक में ऐश्वर्या ठीक ठाक लग रही हैं. ट्रेलर में सरबजीत की पत्नी का किरदार अदा कर रहीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को भी दर्शाया गया है.Before #SarbjitTrailer I want to thank my #makeupartist Miss @renukapillai for my #transformation true Artist 🙏 pic.twitter.com/Ymr8zr8Ypd
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) April 14, 2016
उमंग कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 मई को रिलीज होने जा रही है.
देखें फिल्म का ट्रेलर: