scorecardresearch
 

हरियाणवी गाने पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस, वायरल हो रहा वीडियो

सपना चौधरी के गाने इंटरनेट पर तेजी से वायरल होते हैं. सपना चौधरी का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में सपना चौधरी एनर्जेटिक डांस करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
सपना चौधरी
सपना चौधरी

सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी पिछले कुछ समय में जिस तरह से बढ़ी है उससे ये साफ है कि दर्शक उनके डांस को पसंद कर रहे हैं. सपना भी दर्शकों को निराश नहीं करती हैं और समय-समय पर उनके नए वीडियो सॉन्ग आते रहते हैं. ये गाने इंटरनेट पर तेजी से वायरल भी होते हैं. सपना चौधरी का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में सपना चौधरी एनर्जेटिक डांस करती नजर आ रही हैं.

गाने की बात करें तो ये एक हरियाणवी गाना है. गाने के बोल हैं ''Kache Kat Le''. दरअसल सपना दिल्ली के एक कंसर्ट में पहुंची थीं. यहां पर उन्होंने इस हरियाणवी गाने पर परफॉर्मेंस दी. गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. तकरीबन साढ़े चार मिनट लंबे इस गाने में सपना अपने एक्सप्रेशन्स और डांस स्टेप्स से पब्लिक का मनोरंजन करती दिख रही हैं. गाना कुछ दिन पहले ही यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. वीडियो में सपना हमेशा की तरह ट्रेडिशनल गेटअप में हैं. वे हरे रंग के कढ़ाईदार सलवार-कमीज में नजर आ रही हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Finally met someone who could match steps with me! Meet India’s most bedhadak girl in #GudiyaHumariSabhiPeBhari on 27th August at 9.30 pm only on &TV, Mon-Fri Tag @andtvofficial #andtvofficial

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

बिग बॉस में आने के बाद से सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी देशभर में बढ़ी है. उनके गाने पार्टियों और शादियों में खूब बजाए जाते हैं और लोग उनके गानों पर जमकर डांस करते नजर आते हैं. सपना के डांस ही नहीं बल्कि उनकी खूबसूरती की भी दुनिया कायल है. सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी कई सारी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. देश-विदेश में सपना को परफॉर्मेंस के लिए ऑफर आते हैं. हरियाणा, पंजाब, बिहार और यूपी जैसे राज्यों तक सीमित रहने वाली सपना आज देशभर में पसंद की जा रही हैं.

Advertisement
Advertisement