scorecardresearch
 

सपना चौधरी का डांस अश्लील, राजनीति का करेंगी बेड़ा गर्क: दिग्विजय चौटाला

अंबाला में इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने डांसर सपना चौधरी पर विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि सपना चौधरी की कला अश्लीलता से भरपूर है.

Advertisement
X
सपना चौधरी (फाइल फोटो)
सपना चौधरी (फाइल फोटो)

अंबाला में इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने डांसर सपना चौधरी पर विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि सपना चौधरी की कला अश्लीलता से भरपूर है.

इस बैठक में चौटाला ने हिसार में 5 अगस्त को इनसो के स्थापना दिवस पर पहुंचने के लिए सभी को न्यौता दिया. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई शुरू की जाएगी और नशे को हरियाणा से खत्म किया जाएगा.

इसके अलावा सपना चौधरी पर बयान देते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा, 'सपना चौधरी का वे सम्मान करते हैं. उन्हें सपना के आर्ट से दिक्कत है. उनकी नजर में उनकी कला अश्लील है. राजनीति में अगर वो आइडल बनती हैं तो राजनीति का बेड़ागर्क होगा. यही बात महिला आयोग जाकर कही जाएगी.'

Advertisement

इसके अलावा दिग्विजय चौटाला ने अंबाला में मंच से बोलते हुए अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को टिकटार्थी बता दिया. दिग्विजय ने कहा, 'सीनियर बुरा न मानें. इनमे से कुछ टिकटार्थी भी बैठे होंगे. दिग्विजय ने कहा जो युवा टिकट के काबिल होगा टिकट उसे ही मिलेगा.'

Advertisement
Advertisement