बिग बॉस का नया सीजन वाकई मजेदार होने जा रहा है. मेकर्स ने एंटरटेन के लिए ख़ास ख्याल रखा है. कंटेस्टेंट की जो लिस्ट सामने आई है, उससे यह साबित भी होता है. इस बार 11 कंटेस्टेंट घर में रहेंगे. भाबी जी भी इसमें शामिल हैं.
कन्फर्म नाम
1) बेनफ्शा सूनावाला: हॉट मॉडल बेनफ्शा सूनावाला भी बिग बॉस में नजर आने वाली हैं. उन्होंने कहा था, 'मेरा इंटेंशन साफ है. मुझे बस लुत्फ उठाना है. वहां जाकर मस्ती का ब्लास्ट कर देना है. म्यूजिक बजते ही डांस शुरू कर देना है.
.@beingsalmankhan shares some funny moments on stage with Priyank Sharma & Benafsha Soonawalla! #BiggBoss11
— COLORS (@ColorsTV) October 1, 2017
2) अाकाश अनिल ददलानी- वे म्यूजिक इंडस्ट्री में स्थापित नाम हैं. साथ स्पोर्ट्स और बिजनेस में खासी रुचि रखते हैं. वे बिग बॉस से कॉमनर कंटेस्टेंट के तौर पर जुड़े हैं. आकाश बिंदास सुपरडूड रियलिटी शो में नजर आए थे.
3) हितेन तेजवानी: मशहूर टीवी एक्टर हैं, वे सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कुटुम्ब और पवित्र रिश्ता में नजर आ चुके हैं. उन्होंने 2004 में गौरी प्रधान से शादी की थी.
4) गौरी प्रधान: वे बिजनेसवुमन, मॉडल और एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं. वे सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कुटुम्ब में नजर आ चुकी हैं.
5) शिल्पा शिंदे : टीवी के मशहूर सीरियल अंगूरी भाभी के लिए जानी जाती हैं. शिल्पा का नाम तब विवादों में आया जब उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इसके बाद उन्होंने शो के मेकर्स पर कई आरोप लगाए. हाल ही में शिल्पा ने 'पटेल की पंजाबी शादी' में परेश रावल और ऋषि कपूर के साथ एक आइटम नंबर भी किया. इससे पहले उन्होंने बिग बॉस में जाने की बात को नकारा था. कहा जा रहा है कि वो शो के हर एपिसोड के लिए चार लाख रुपये की फी ले रही हैं.
6)हिना खान : ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार करने वाली हिना खान भी बिग बॉस के घर में हैं. वो पहले भी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 में हिस्सा ले चुकी हैं. उन्हें टीवी की संस्कारी बहू के तौर पर जाना जाता है. हिंदुस्तान टाइम्स के एक इंटरव्यू की मानें तो बहू वाली इमेज तोड़ने के लिए वो शो में शामिल हो रही हैं.Meet #ShilpaShinde and enjoy her fun loving attitude on #BB11. Stay tuned! pic.twitter.com/LRFwOpL5aN
— COLORS (@ColorsTV) October 1, 2017
7) शिवानी दुर्गा : नोएडा की शिवानी दुर्गा हाई प्रोफाइल तंत्र साधक हैं. हाल ही में उज्जैन महाकुम्भ के दौरान उनकी खूब चर्चा हुई थी. हाल के दौरान कुछ धर्मगुरुओं की कंट्रोवर्सी का असर शो में भी देखने को मिल सकता है. इसकी एक झलक बिग बॉस के प्रोमो में नजर आई है. एक प्रोमो इमं शिवानी कहती नजर आ रही हैं कि 'एक तालाब की मछली गंदी है तो इसका मतलब यह नहीं कि पूरा तालाब ही गंदा हो.'
And, we have a female baba in the house! Presenting our next contestant, SsHivani Durga! #BiggBoss11 pic.twitter.com/XEhNESSDWN
— COLORS (@ColorsTV) October 1, 2017
8) सपना चौधरी : ये हरियाणा की रागिनी शैली की डांसर हैं. वो किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. पिछले साल सुसाइड के प्रयास के बाद वो सुर्ख़ियों में आई. उनके नाम कई विवाद हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था.
9) ज्योति कुमार : ज्योति कुमार बिहार के मसूद की हैं. उनके पिता एक मामूली चपरासी हैं.
10) जुबैर खान : सबसे मजेदार नाम हसीना पारकर के दामाद का नाम भी है. जुबैर प्रोड्यूसर है. उसने दाऊद को लेकर एक फिल्म भी बनाई है. हालांकि वो अंडरवर्ल्ड के साथ अपने रिश्तों को नकारते हैं.
11) विकास गुप्ता : स्क्रिप्ट राइटर विकास गुप्ता कई यूथ शो तैयार कर चुके हैं. उन्होंने अंतिम समय में अपनी राजमंदी दी है. उन्होंने एकता कपूर के साथ लंबे समय तक काम किया है.
12) प्रियांक शर्मा: रोडीज राइसिंग के कंटेस्टेंट रहे प्रियंक शर्मा भी 'बिग बॉस' के घर में होंगे. उनकी उम्र सिर्फ 25 साल है. रिपोर्ट्स की मानें तो वो बिग बॉस को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
ये हैं चार पड़ोसी प्रतियोगी
बिग बॉस 11 में चार कॉमनर कंटेस्टेंट भी हैं. ये हैं सब्यसांची. महजबी सिद्दीकी, लव त्यागी, ल्युसिंडा निकोलस भी हैं. निकोलस ऑस्ट्रेलिया की हैं.
@ColorsTV Luv Tyagi really a tough competition to celebs #BiggBoss @BeingSalmanKhan #BiggBoss11 pic.twitter.com/wpp6az5RtY
— Neelima Kulkarni (@starneelima) October 1, 2017