टीवी का सबसे पसंदीदा शो बिग बॉस बस 1 दिन बाद शुरू हो जाएगा और उससे पहले ही सलमान खान ने पहली सेलिब्रेटी की झलक दिखा दी है. बैक लुक देखकर तो ऐसा लग रहा है कि ये टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे हैं. बता दें कि कंटेस्टेंट की फाइनल लिस्ट अभी तक रिलीज नहीं की गई है.
कलर्स के ट्विटर हैंडल पर शेयर इस वीडियो में सलमान कहते हैं कि ये रही इंडिया की सबसे चहेती... और वीडियो यहीं पर एंड हो जाता है.
Meet the 1st contestent of #BiggBoss11. Starts tomorrow Sunday night 9 PM with @BeingSalmanKhan. pic.twitter.com/9f8sxRDZeN
— Raj Nayak (@rajcheerfull) September 30, 2017
वीडियो में सलमान खान पहले कंटेस्टेंट का परिचय कराते हैं. कंटेस्टेंट महिला है. उन्हें बैक साइड से दिखाया जाता है. उन्होंने पैरेट ग्रीन ड्रेस पहना रखा है. मेकर्स की ओर से जारी वीडियो में सलमान उनके नजदीक जाकर कहते हैं, ये हैं ये हमारी चहेती... हालांकि सलमान नाम नहीं लेते. न ही वीडियो इमं कंटेस्टेंट का चेहरा दिखाया जाता है. लेकिन अब जारी किए गए वीडियो में कंफर्म हो गया है कि शिल्पा शिंदे शो का हिस्सा हैं और उनका चेहरा भी दिखा दिया गया है.
Bigg Boss 11 के पहले एपिसोड में ये करते दिखे सलमान
Bhabhiji will enter the Bigg Boss house. Meet Shilpa Shinde in the #BB11 Premiere, tomorrow at 9 PM. pic.twitter.com/Spe5mm3rim
— COLORS (@ColorsTV) September 30, 2017
बता दें कि बिग बॉस 11 एक अक्टूबर को ऑन एयर होने जा रहा है लेकिन इस शो के पहले एपिसोड यानी ग्रांड प्रीमियर की तस्वीर 'लीक' भी सामने आ चुकी है. दरअसल बिग बॉस 11 के ग्रांड प्रीमियर में हालिया रिलीज फिल्म 'जुड़वा 2' टीम पहुंची. इस फिल्म के स्टार वरुण धवन ने ट्विटर पर बिग बॉस की इस तस्वीर को शेयर किया. तस्वीर में सलमान खान फिल्म की कास्ट वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू के साथ जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं.
Issa kheta hai #BIGBOSS #JUDWAA2 . Coming soon pic.twitter.com/0EdcC6xcKo
— Varun PREM Dhawan (@Varun_dvn) September 30, 2017