टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री लेने जा रही हैं. कलर्स के ट्विटर हैंडल पर आए एक वीडियो से शिल्पा का शो में होना फाइनल हो गया है और इसी के साथ शिल्पा ने अपना पहला टास्क भी पूरा कर लिया है.
Bigg Boss 11: शिल्पा शिंदे ने ली घर में एंट्री, देखें FIRST LOOK
शिल्पा ने 'भाबीजी घर पर हैं' से जुड़े सिंटा केस के मामले में लोकल कोर्ट से छुट्टी भी मांगी है. इसके बाद कहा गया कि वे बिग बॉस 11 में जाने के लिए छुट्टी मांग रही हैं. लेकिन शिल्पा ने कहा कि वे अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए ऐसा कर रही हैं. शिल्पा ने एक बातचीत में कहा है, 'मैं एक फिल्म की शूटिंग के लिए आउट ऑफ स्टेशन जा रही हूं. लेकिन माना जा रहा है कि मैं बिग बॉस के लिए ऐसा कर रही हूं. सिंटा पूरी कोशिश कर रहा है कि मैं इंडस्ट्री में काम न कर पाऊं. लेकिन एक एक्टर के तौर पर कोई मुझसे मेरे अधिकार नहीं छीन सकता. सिंटा चाहता है कि मैंने उसके खिलाफ जो केस किए हैं, वह मैं वापस ले लूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करने वाली'.
FilmWrap: Bigg Boss 11 के घर पहुंचीं 'अंगूरी भाभी', दशहरे पर जुड़वा 2 का धमाका
बता दें कि शिल्पा शिंदे ने पहले बिग बॉस में आने की खबरों का खंडन किया था. शिल्पा ने इन खबरों को अफवाह बताया था. लेकिन अब पता चल रहा है कि ये सब शो का हिस्सा था. लगभग दो साल बाद शिल्पा की टीवी पर एंट्री हो रही है. बता दें कि बिग बॉस 11 एक अक्टूबर को ऑन एयर होने जा रहा है लेकिन इस शो के पहले एपिसोड यानी ग्रांड प्रीमियर की तस्वीर 'लीक' भी सामने आ चुकी है. दरअसल बिग बॉस 11 के ग्रांड प्रीमियर में हालिया रिलीज फिल्म 'जुड़वा 2' टीम पहुंची.