बिग बॉस का 11वां सीजन मजेदार होने जा रहा है. सातवें सीजन में 'हेवन एंड हेल का तड़का' था तो नौंवे सीजन में डबल ट्रबल की थीम. अब घरवाले और पड़ोसी की थीम पर भारत का सबसे बड़ा रियलिटी शो शुरू हो गया है. यह शो तमाम विवादों के लिए जाना जाता है. इस बार बिग बॉस के घर में 18 लोग कैद हुए हैं.
लाइव अपडेट्स
- बिग बॉस 11 में इस बार सलमान ने 18 लोगों को घर में रखा.
- शिल्पा और विकास ने घर में घुसते हुए एक-दूसरे के जेल में जाने की बात कही.
- विकास ने यह भी कहा, मुझे अगर मालूम होता कि आप आ रही हैं तो मैं आता नहीं. मैं आपको अच्छी तरह से जानता हूं.
- शिल्पा और विकास के बीच पुराने शो पर नोकझोक. विकास ने कहा कि आपने (शिल्पा) शो और प्रोडक्शन का बारह बजा दिया था. सलमान के सवाल पर विकास ने बताया कि शिल्पा का शो जिस चैनल पर आ रहा था तब मैं उसे हेड कर रहा था. इस पर शिल्पा ने कहा, मेरे बारे में बहुत गलतफहमियां हुईं. ये कहा गया कि मैं बदतमीज हूं, मैंने बहुत पैसा मांगा. विकास ने जवाब दिया, इन्होंने कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक़ काम नहीं किया. बावजूद कुछ ही दिन के बाद शिल्पा के पैसे बढ़ाए गए. शिल्पा ने आरोप लगाया कि मुझे शो से गलत तरीके से निकाला गया. मीडिया में गलत बातें प्रचारित की गईं.
- चैनल हेड विकास गुप्ता भी घर के मेंबर के रूप में शामिल हुए. शिल्पा के साथ पुराने विवाद की चर्चा हुई.
- भाबी जी ने सलमान का अचार टेस्ट भी किया. उन्हें अचार खिलाकर टेस्ट पूछा? सलमान ने बताया, नींबू. भाबी जी ने कहा- ये आम का है. इसके बाद भाबी जी ने सलमान के साथ एक सेल्फी भी ली.
- 'भाबी जी घर पर हैं' फेम अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे भी बिग बॉस के घर में पहुंच चुकी हैं.
- हसीना पारकर का दामाद जुबैर भी बिग बॉस के घर में पहुंच गया है. उन्होंने कहा, मेरे बहुत से दुश्मन हैं. मुझे पता है कि मुझे किसी भी वक्त मारा जा सकता है. उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले एक आर्टिकल की वजह से उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई. उनके मुताबिक पिछले कुछ महीनों से पत्नी के साथ अनबन है.
- जुबैर ने कहा, वो अपने बच्चों से दूर हो गए. मैं अपने बच्चों को बहुत मिस करता हूं. मैं आठ महीने से बच्चों से मिल नहीं पाया हूं. मैं शो में इसलिए आया हूं कि मेरे बच्चे मुझे देख सकें. मैं अपनी बात उन तक पहुंचा सकूं.
- सब्य ने कहा, हीना आप खुद को क्वीन कहती हैं. कैसे घरवालों को झेलेंगी. उन्होंने कहा, उन्हें घर के काम करने में कोई दिक्कत नहीं है. पड़ोसियों ने हीना को फिट करार दिया.
- सलमान ने हीना को सीजन का पहला टास्क दिया. उनका टास्क - लगा जा गले कि फिर हंसी रात हो न हो... गाने को गाना रहा. उन्होंने अपना टास्क पूरा किया. हीना खतरों के खिलाड़ी में भी शामिल हो चुकी हैं.
- हीना खान की भी में एंट्री हुई. उनकी एंट्री एक रोमांटिक गाने पर हुई. हालांकि कई नाम जिनकी शो में आने की चर्चा थी वो नजर नहीं आए. शो में आखिरी क्षण तक कंटेस्टेंट और कॉमनर के नाम को लेकर सस्पेंस बना रहा.
- ठाणे की आर्शी खान ने दिल्ली की कालरा के साथ फाइट भी की. आर्शी ने कहा, मैं लडाइयां करूंगी आग लगेगी. पड़ोसियों ने कहा, आग लगाने से बचना वर्ना जल जाओगी. कालरा ने आर्शी को बेहद चालाक करार दिया. उन्होंने कहा वो अपना चार्म यहां दिखाएंगी. सब्य ने उन्हें कहा कुत्ता पालिए पर गलतफहमी मत पालिए. कालरा ने जवाब दिया, आपकी आवाज याद रखूंगी.
- बिग बॉस में एक सुल्तानी अखाड़ा भी है. सलमान ने बताया कि इसमें दंगल फाईट भी होगी.
- सलमान ने जुड़वा 2 के गाने टन टना के पर वरुण, जैकलीन और तापसी के साथ डांस भी किया.
- जुड़वा 2 की हीरोइन्स जैकलीन और तापसी पन्नू भी स्टेज पर पहुंची.
The #Judwaa2 ladies are back! @beingsalmankhan shakes a leg with the awesome trio! #BiggBoss11 #BiggBoss11WithSalman pic.twitter.com/r4DzqdSWqB
— COLORS (@ColorsTV) October 1, 2017
- वरुण धवन ने ज्योति का स्क्रीन टेस्ट भी लिया. पड़ोसियों ने ज्योति को स्वीट बताते हुए गेम के लिए फिट करार दिया. जिसके बाद उन्होंने घर में एंट्री की.
- सलमान ने वरुण के साथ हंसी-मजाक करते हुए शो हड़पने का आरोप लगाया. ज्योति ने बताया कि वो हीरोइन बनना चाहती है.
- सलमान के बाद वरुण ने भी स्पेशल शो को होस्ट किया. ज्योति सलमान के लिए गिफ्ट लेकर पहुंची थीं. बिहार की ज्योति कुमार भी शो में पहुंच चुकी हैं. वो एक चपरासी की बेटी हैं. उन्होंने कहा, वो सीधी-साधी नहीं हैं और शहर की छोरियों के 12 बजाने आ रही हैं.
- प्रियांक, आकाश और बेनाफ्शा घर में पहुंच चुके हैं. पड़ोसी उनके बारे में खुसर-फुसर कर रहे हैं.
- नहाने के बाद आकाश की एंट्री हुई. इसके बाद लव ने प्रियांक से उनके पिछले शो को लेकर सवाल किया कि वो भेड़चाल तो नहीं करेंगे. उन्होंने जवाब दिया कि घर में उनके 12 बजने वाले हैं.
- लव त्यागी ने आकाश से पूछा, आप बचपन से ही ऐसे हैं कि आते-आते गिरे हैं. आकाश ने जवाब दिया वो बचपन से ही ऐसे हैं. उन्होंने कहा कि वो सलमान के फैन हैं.
- आकाश ददलानी ने कहा कि वो चलते फिरते रैप बना सकते हैं.
- प्रियांक शर्मा और बेनाफशा भी बिग बॉस के घर में पहुंच चुकी हैं. दोनों की एंट्री डांस के साथ हुई. सलमान ने दोनों की खिंचाई की.
- शिवानी दुर्गा भी घर में शामिल हुईं. उन्होंने बिग बॉस के पुराने कंटेस्टेंट स्वामी ओम की आलोचना की. पड़ोसियों के बीच शिवानी के बालों की चर्चा हुई. उन्हें फिट करार दिया.
- आकाश जेल में हैं. सपना का बिग बॉस के घर में हितेन ने वेलकम किया.
- पड़ोसियों ने सपना को घर में जाने के लिए फिट माना. वो घर में पहुंच चुकी हैं. इससे पहले सब्यसांची ने सपना के प्रोफेशन पर सवाल किया तो सलमान उनके बचाव में आए.
- लोगों की आंखो में गंदगी है. उन्होंने कहा, ये आदत नहीं बदलने वाली हैं. सपना ने बताया कि एक बार परेशान होकर उन्होंने जहर खा लिया था. उन्होंने कहा, पहले मैं लोगों की सुनती थी, उससे फर्क पड़ता था. सुसाइड की कोशिश के बाद वो अब किसी की सुनती नहीं हैं.
- सपना ने कहा कि डांस उनका शौक था और इसे उन्होंने पैसा कमाने का पेशा बनाया. उन्होंने कहा, कि वो चलती-फिरती आफत है. वो जहां पांव रखती हैं आफत मच जाती है.
Sapna Choudhary enters the #BiggBoss11 house and interacts with her padosi Hiten Tejwani & Akash Anil Dadlani!
— COLORS (@ColorsTV) October 1, 2017
- चाल शराबी... गाने पर सपना चौधरी के डांस के साथ एंट्री हुई. सलमान ने उनका परिचय कराया.
- पड़ोसी के तौर पर सलमान ने इस चार लोगों का परिचय कराया. ये हैं सब्यसांची. महजबी सिद्दीकी, लव त्यागी, ल्युसिंडा निकोलस भी हैं. निकोलस ऑस्ट्रेलिया की हैं.
- बिग बॉस के पुराने कंटेस्टेंट ने नए सीजन के लिए ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं.
-बधाई देने वालों में प्रिंस नरूला, ऐयाज खान, मनवीर गुर्जर, बानी, काम्या पंजाबी शामिल हैं. बॉलीवुड एक्टर नेहा धूपिया, अनुपम खेर ने भी शुभकामनाएं दी हैं.
Bigg Boss 11 के लिए नहीं, इस वजह से मांगा शिल्पा ने सिंटा केस से रिलीफ
With less than one hour to go, @BeingSalmanKhan is feeling the excitement. Are you? #BB11 pic.twitter.com/Gl3ccn7utv
— COLORS (@ColorsTV) October 1, 2017
To get special access to unseen content from the #BB11 house, join the Facebook Bigg Boss 11 Exclusive group! https://t.co/IIvtFcMv5I pic.twitter.com/ASepA3BNxu
— COLORS (@ColorsTV) October 1, 2017
100 दिन बिग बॉस:बिग बॉस का 11वां सीजन 100 दिन से ज्यादा चलेगा. शो सोमवार से गुरुवार तक 9 से 10 बजे और शुक्रवार से रविवार को रात के 10.30 से 11 बजे तक टेलीकास्ट होगा.
55 दिन में बना सेट : हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस का घर डिजाइन करने की जिम्मेदारी मशगूर डिजाइनर और फिल्म डायरेक्टर ओमंग कुमार को दी गई थी. बताया गया है कि इस बार शो का सेट डिजाइन करने में 55 दिन का समय लगा है. BB-11 का घर 19, 400 स्क्वायर फीट में बना है इसमें 90 कैमरे लगे हैं.
11 करोड़ पर एपिसोड है सलमान की फी :कहा जा रहा है कि इस सीजन के लिए सलमान खान पर एपिसोड 11 करोड़ की फीस ले रहे हैं. हालांकि मेकर्स और सलमान की ओर से इसे कन्फर्म नहीं किया गया है. कुछ रिपोर्ट्स में पिछली बार सलमान के 100 करोड़ की फीस लेने की बातें सामने आई थीं.
FilmWrap: Bigg Boss 11 के घर पहुंचीं 'अंगूरी भाभी', दशहरे पर जुड़वा 2 का धमाका
सलमान भी घर के अंदर: इस बार सलमान एकदम नए अवतार में नजर आएंगे. पहली बार बिग बॉस के शो पर सलमान खान घर के पड़ोस में टहलते हुए दिखेंगे और यही नहीं वो कंटेस्टेंट के साथ रहेंगे भी.
शो में है नया ट्विस्ट: बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट की हर एक हरकत पर अब बिग बॉस और सलमान के अलावा एक और शख्स की पैनी नजर होगी. दरअसल, एक्टर गौरव गेरा इसमें पिंकी पड़ोसन बने नजर आएंगे, जो घर के अंदर की हर तरह की गॉसिप दर्शकों तक पहुंचाएंगे.
अंडरग्राउंड जेल: इस बार बिग बॉस के घर में एक बहुत गंदे अटैच्ड बाथरूम के साथ एक अंडरग्राउंड जेल बनाया गया है. इसे देखकर यही लगता है कि यहां एक समय में कई कंटेस्टेंट को बंद किया जा सकता है.
कैप्टन होगा खास: इस बार जो भी टास्क जीतकर कैप्टन बनेगा, उसे पुराने सीजंस से ज्यादा खास सुविधाएं दी जाएगी. बताया जा रहा है कि कैप्टन बनने वाले सदस्य को अलग रहने के लिए अलग से शानदार घर दिया जाएगा.
Box office: दशहरे पर जुड़वा 2 का धमाका, साल की सबसे बड़ी ओपनर में शामिल
गार्डन छोटा, वॉशरूम बड़ा: इस बार गार्डन एरिया थोड़ा छोटा है, लेकिन इसमें काफी कलरफुल कुशन और टेबल नजर आ रहे हैं. डिजाइनल वुडन बैंच हैं, मिनी पूल और जिम भी हैं. इस बार वॉशरूम्स को भी ग्रीन एरिया बनाया गया है. इसमें आर्टिफिशियल ग्रास लगाई गई है. इस साल का कन्फेशन रूम रेट्रो टच के साथ बनाया गया है.
सीक्रेट रखना मना: शो के पहले टास्क की बात करें, तो इसमें कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे पर नजर रखनी होगी. सभी को बिग बॉस को इस बारे में जानकारी देनी होगी. अगर किसी भी कंटेस्टेंट का सीक्रेट बिग बॉस के सामने आ जाता है तो वह टास्क हार जाएगा.
डेटिंग की भी सुविधा: हर बार बिग बॉस के घर से किसी न किसी सेलेब के रिलेशनशिप की खबरें आती हैं. अक्सर यहां कई जोड़ियां भी बनी हैं. शायद इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार बिग बॉस ने डेटिंग के लिए अलग से सुविधा दी है. बताया जा रहा है कि बिग बॉस-11 में सीक्रेट डेटिंग का भी टास्क रखा जाएगा. किसी भी कपल को डेट करने के लिए कहा जाएगा, लेकिन पड़ोसियों की नजर से बचकर. अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो उन्हें इसके लिए सजा भी मिलेगी.