रणबीर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'तमाशा' की रिलीज के लिए सिर्फ 1 दिन बचा हुआ है और मेकर्स ने इस फिल्म का 'सफरनामा' गीत लॉन्च किया है.
दीपिका ने ट्वीट करके इस गाने को अपने फैंस तक पहुंचाया.
Incredible 3 days on the road!!!& on that note...#Safarnama... https://t.co/GLNJryQcKb #Tamasha27thNovember
— Deepika Padukone
(@deepikapadukone) November 25, 2015
डायरेक्टर इम्तियाज अली ने इस गाने की शूटिंग कोर्सिका में की है और विजुअल ट्रीट दिया है. पूरे गाने में कभी कार ड्राइविंग, कभी पर्वतों पर मस्ती तो कभी झील के
किनारे रणबीर और दीपिका मटरगश्ती करते हुए नजर आते हैं. गाने को देखकर यह भी लगता है मिलन और बिछड़न का सामंजस्य भी स्थापित करने की कोशिश की
गई है.इस गाने को लकी अली ने गाया है. ए आर रहमान के संगीत में इरशाद कामिल ने यह गाना लिखा है. फिल्म 27 नवंबर 2015 को रिलीज होगी.
देखें ट्रेलर...