scorecardresearch
 

27 साल बाद पूजा-आल‍िया संग महेश भट्ट बनाएंगे सड़क 2, देखें लुक

महेश भट्ट 27 साल बाद अपनी सुपरह‍िट फिल्म सड़क का दूसरा पार्ट बना रहे हैं. पहले पार्ट में संजय दत्त और पूजा भट्ट नजर आए थे. दूसरे पार्ट में पुरानी स्टार कास्ट के साथ आलिया भट्ट भी नजर आएंगी.

Advertisement
X
सड़क 2 की स्टार कास्ट
सड़क 2 की स्टार कास्ट

27 साल बाद महेश भट्ट ने अपनी सुपरह‍िट फिल्म "सड़क" का सीक्वल बनाने का फैसला किया है. फिल्म "सड़क 2" के नाम से बनाई जाएगी. इसका टीजर महेश भट्ट के जन्मद‍िन पर र‍िलीज कर द‍िया गया है. नए प्रोजेक्ट में सबसे खास बात ये है कि फिल्म की पुरानी स्टारकास्ट पूजा भट्ट, संजय दत्त के साथ आल‍िया भट्ट भी नजर आएंगी.

आल‍िया पहली बार अपने पापा महेश भट्ट के निर्देशन में काम करने जा रही हैं. फिल्म में आल‍िया के अपोज‍िट आदित्य रॉय कपूर होंगे. "सड़क 2" के टीजर में "सड़क" के कुछ सीन्स की झलक दिखाई गई है.

इसमें आलिया और आदित्य की सड़क 2 की कहानी को भी जोड़ा गया है.

View this post on Instagram

Thank you for giving me #Sadak bhatt saab. Wish you a very Happy Birthday. I love you! Proud to take this journey with you again @maheshfilm & @poojab1972. #Sadak2 on 25th March 2020. Looking forward to working with @aliaabhatt & #AdityaRoyKapoor. #MukeshBhatt @visheshfilms

Advertisement

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

फिल्म के टीजर को आलिया भट्ट ने शेयर किया है. बता दें कि "सड़क" 1991 में रिलीज हुई थी. संजय और पूजा भट्ट की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

संजय दत्त ने टीजर को शेयर करते हुए महेश भट्ट को शुक्र‍िया कहा है. ये फिल्म भट्ट कैंप के लिए बेहद खास है. इसे साल 2020 में र‍िलीज किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement