scorecardresearch
 

Bigg Boss 12: आमने सामने सेलेब्रिटी-कॉमनर, दीपिका-सृष्टि नॉमिनेट

बिग बॉस 12 के पहले नॉमिनेशन में सेलेब्रिटी बनाम कॉमनर का ट्विस्ट देखने को मिला. जोड़ियों ने दीपिका और सृष्टि को नॉमिनेट किया.

Advertisement
X
सृष्टि रोडे और दीपिका कक्कड़
सृष्टि रोडे और दीपिका कक्कड़

बिग बॉस सीजन 12 के पहले नॉमिनेशन में सेलेब्रिटी बनाम कॉमनर होता नजर आया. घर के सभी सदस्यों को दो धड़ों में बांट दिया गया और इसके बाद नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हुई. जोड़ियों को सिंगल कंटेस्टेंट्स के खिलाफ वोट करना था और सिंगल कंटेस्टेंट्स को जोड़ियों को नॉमिनेट करना था. बात जब नॉमिनेशन की आई तो सभी कंटेस्टेंट सेलेब्रिटी बनाम कॉमनर का गेम खेलते दिखे.

जोड़ियों द्वारा जब नॉमिनेशन की बात आई तो सभी जोड़ियों ने मिलकर दीपिका और सृष्टि को नॉमिनेट किया. जोडियों को करणवीर और दीपिका कक्कड़ में से किसी एक को नॉमिनेट करना था. इसके बाद नेहा और सृष्टि में से जब नॉमिनेशन की बात आई तो घर के सदस्यों ने सृष्टि को नॉमिनेट किया. जब सिंगल कंटेस्टेंट्स द्वारा जोड़ियों को नॉमिनेट करने की बारी आई तो उन्होंने मिलकर रोशमी-कृति, सोमी-सबा और शिवाशीष-सौरभ को नॉमिनेट किया. सभी जोड़ियां खुद को साबित करने के लिए कोशिशें करती नजर आईं.

Advertisement

नॉमिनेशन के बाद घर के सभी सदस्य आपस में एक दूसरे से भिड़ते नजर आए. घर के सभी सदस्य नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद तिलमिलाते नजर आए. शिवाशीष और सौरभ के रिश्ते में भी इसका असर देखने को मिला. दोनों के बीच गरमा-गरमी भी कैमरा पर देखने को मिली.

Advertisement
Advertisement