scorecardresearch
 

KBC: जब धर्मेंद्र से फैन ने कहा- 'आप 82 साल के जवान लगते हैं'

जब केबीसी के मंच पर कंटेस्टेंट ने की धर्मेंद से बात. फिर जो हुआ वो सुनकर अमिताभ बच्चन भी अपनी हंसी नहीं रोक सके.

Advertisement
X
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र

बॉलीवुड में स्टारडम खत्म हो जाने के बाद अक्सर लोग सुपरस्टार को भूल जाते हैं. लेकि‍न कई सुपरस्टार ऐसे हैं जो सदाबहार हैं, इनमें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र टॉप ल‍िस्ट में हैं. आज भी इन स्टार्स को फैन उसी श‍िद्दत से चाहते हैं जैसे उनके जमाने में चाहते थे. ऐसी ही एक फैन अमिताभ के शो केबीसी में भी पहुंची. फैन का नाम था शोमा चौधरी, जो कोलकाता से आई थीं.

शोमा ने अपने पर‍िचय में बताया कि वो गृहणी हैं और अमिताभ-धर्मेंद्र की बहुत बड़ी फैन हैं. शोमा ने केबीसी के मंच पर अमिताभ से मुलाकात की. इस मुलाकात में शोमा ने बेझ‍िझक अपने द‍िल की बात बिग बी के सामने रखते हुए कहा, "आप मेरे सपने में रोज आते हैं." बातों का स‍िलस‍िला शो पर चलता रहा, तभी अमिताभ को पता चला कि शोमा चौधरी, बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र से मिलना चाहती हैं.

Advertisement

इस बात का पता चलते ही अमिताभ ने फोन पर धर्मेंद्र से शोमा की बात करवाई. शोमा ने धरमजी को भी ये कहकर क्लीन बोल्ड कर द‍िया, "आप 82 साल के जवान लगते हैं, जवानी अब तक गई नहीं आपकी. इस उम्र में तो लोग बिस्तर में लेट जाते हैं." शोमा की बातें सुनकर केबीसी का मंच हंसी से गूंज उठा. धर्मेंद्र और अमिताभ दोनों ही स्टार्स शोमा चौधरी की बातों का जवाब नहीं दे सके.

बता दें कि कोलकाता से आई शोमा चौधरी ने सिर्फ तीन लाख बीस हजार रुपये ही जीते. उनकी हाज‍िरजवाबी खूब पसंद की गई. 

Advertisement
Advertisement