scorecardresearch
 

नागिन 4: सेट पर अमिताभ बच्चन के सॉन्ग रंग बरसे पर रश्मि देसाई ने किया डांस

नागिन सीरीज काफी हिट रही है. हर सीजन टीआरपी चार्ट में नागिन शो टॉप 5 में शुमार रहता है. सीजन 4 को भी अच्छा रेटिंग मिल रही है. मौनी रॉय, सुरभि ज्योति के बाद चौथे सीजन में निया शर्मा नागिन बनी हैं.

Advertisement
X
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की जल्द ही नागिन यूनिवर्स में एंट्री दिखाई जाएगी. बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद रश्मि देसाई को नागिन 4 में काम करने का मौका मिला है. पहली बार रश्मि किसी सुपरनैचुरल शो का हिस्सा बनी हैं. रश्मि का फर्स्ट लुक पहले ही लीक हो चुका है. अब एक्ट्रेस का एक डांसिंग वीडियो वायरल हो रहा है.

अमिताभ बच्चन के गाने पर रश्मि देसाई का डांस

नागिन 4 के सेट से रश्मि देसाई का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्ट्रेस होली को सेलिब्रेट करते हुए अमिताभ बच्चन के हिट सॉन्ग रंग बरसे पर डांस कर रही हैं. व्हाइट साड़ी और रेड ब्लाउज में रश्मि देसाई बेहद खूबसूरत लग रही हैं. बता दें, नागिन 4 में रश्मि देसाई होली सीक्वेंस के दौरान एंट्री करेंगी. शो में रश्मि नागिन बनेंगी या नहीं, इसका अभी ऑफिशियली खुलासा नहीं हुआ है.

Advertisement

नागिन 4: रश्मि देसाई का फर्स्ट लुक लीक, जानें कब करेंगी शो में एंट्री?

View this post on Instagram

The Queen is back to rule hearts again @iamrashmidesai #naagin4 #rashmidesai

A post shared by 🄼🅄🄻🅃🄸 (@multi.vidder) on

वैसे सोशल मीडिया पर रश्मि की एक फोटो छाई हुई है जिसमें रश्मि देसाई हाथों में नागमणि लिए हुए हैं. तस्वीर में रश्मि देसाई नागिन बनी दिख रही हैं. खैर, रश्मि के शो में एंट्री करने की खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है.

View this post on Instagram

#RashamiDesai in #Naagin4

A post shared by The Khabri (@thekhbri) on

View this post on Instagram

What’s #rashmidesai doing for holi?? #naagin #comingsoon

A post shared by Mukta Dhond (@muktadhond) on

गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना संग आसिम रियाज ने नहीं खेली होली, जानें कहां बिजी थे?

नागिन सीरीज काफी हिट रही है. हर सीजन टीआरपी चार्ट में नागिन शो टॉप 5 में शुमार रहता है. सीजन 4 को भी अच्छा रेटिंग मिल रही है. मौनी रॉय, सुरभि ज्योति के बाद चौथे सीजन में निया शर्मा नागिन बनी हैं. नागिन के रोल में निया के काम को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. अब रश्मि देसाई को नागिन 4 में देखना फैंस के लिए बड़ी ट्रीट होगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement